• हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से 25 व 26 जनवरी तक सरस्वती महोत्सव 2023 का आयोजन, 25 जनवरी को आदिबद्री व 26 जनवरी को पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर होंगे कार्यक्रम, बोर्ड की तरफ से तैयारियां शुरू।

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपायध्यक्ष धुमन सिंह किरमिच ने कहा कि सरस्वती महोत्सव 2023 का आगाज आदिबद्री सरस्वती कुंड में 51 कुंडीय हवन यज्ञ से होगा। इस साल सरस्वती महोत्सव 2023 का आयोजन 25 व 26 जनवरी को किया जा रहा है। इस महोत्सव के शैड्यूल के अनुसार 25 जनवरी को आदिबद्री व 26 जनवरी को पिहोवा के सरस्वती तीर्थ पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने सोमवार को आदिबद्री के विश्राम गृह में सरस्वती महोत्सव के आयोजन के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि यह महोत्सव 25 जनवरी को 51 कुंडीय यज्ञ से आरम्भ होगा। इसके लिए सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए।

25 व 26 जनवरी को सरस्वती महोत्सव का आयोजन

उपाध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से 25 व 26 जनवरी को सरस्वती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव का आयोजन बसंत पंचमी को लेकर किया जाता है। इस महोत्सव का शुभारंभ आदिबद्री सरस्वती उद्गम स्थल से किया जाएगा। यहां पर 25 जनवरी को करीब 11 बजे 51 कुंडीय हवन यज्ञ से महोत्सव के कार्यक्रमों का आगाज किया जाएगा।

बच्चों की पेटिंग व ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन

उन्होंने कहा कि हवन यज्ञ के साथ श्लोक एंव मंत्रौच्चारण का कार्यक्रम भी होगा। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को 12 बजे बच्चों की पेटिंग व ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इस प्रतियोगिता की थीम भी सरस्वती पर आधारित होगी। पौधारोपण कार्यक्रम होगा। इसके बाद 1-30 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा और सरस्वती उद्गम स्थल पर पैदल यात्रा की जाएगी तथा सायं 5 बजे आरती के साथ पहले दिन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

इस अवसर पर अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे

इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, बिलासपुर उपमण्डल अधिकारी जसपाल सिंह गिल, जिला परिषद चेयरमैन रमेश ठस्का,बिलासपुर के डीएसपी जितेंद्र, जिला वन अधिकारी, थाना प्रभारी जगदीश चंद्र, ब्लॉक समिति बिलासपुर के चेयरमैन भूषण गुर्जर, बिलासपुर के बीडीपीओ श्याम लाल, श्राइन बोर्ड के सदस्य रोचक गर्ग, सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के एस ई अरविंद कौशिक, नायब तहसीलदार दलजीत सिंह, सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के एक्स ई एन नितिन भट्ट, सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के सदस्य लक्ष्य बिंद्रा व रजनी प्रकाश, सिंचाई विभाग से एक्सईएन संदीप कुमार, पीडब्ल्यूडी विभाग से अनुराग व राजेंद्र सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :पाला पड़ने से किसानों को सताने लगी फसल खराब होने की चिंता

ये भी पढ़ें :हकेवि में एआईसीटीई के सहयोग से एफडीपी की हुई शुरूआत

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook