Saras Mela :गुरुग्राम में 11 नवंबर तक लगेगा सरस मेला

0
183
  • सरस मेला दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की एक पहल: उपायुक्त
  • स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को कौशल दिखाने व उत्पाद बेचने में मदद करने का करेगा मंच प्रदान
  • मेले में ग्रामीण क्षेत्रों से हस्तशिल्प, हथकरघा और प्राकृतिक खाद्य पदार्थों व उत्पादों का प्रदर्शन होगा

Aaj Samaj (आज समाज),Saras Mela,पानीपत : उपायुक्त डॉ.वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय की दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की एक पहल के तहत गुरुग्राम के लेजर वैली ग्राउंड में सरस मेला शुरू किया जा रहा है। यह सरस मेला आगामी 11 नवम्बर तक चलेगा। यह आयोजन ग्रामीण महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को कौशल दिखाने, उत्पाद बेचने और संभावित व्यापारियों के साथ सम्पर्क बनाने में मदद करने का मंच प्रदान करेगा। उपायुक्त ने बताया कि मेले में स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों से हस्तशिल्प, हथकरघा और प्राकृतिक खाद्य पदार्थों जैसे अपने विविध उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। मेले में प्रवेश नि:शुल्क होगा और लोग सुबह 11 बजे से रात 9.30 बजे तक मेले में आ सकते हैं।

 

Connect With Us: Twitter Facebook