Haryana News: डेटा अपग्रेड करने के कारण हरियाणा में दो दिन नहीं चलेंगे सरल-पीपीपी पोर्टल

0
62
Haryana News: डेटा अपग्रेड करने के कारण हरियाणा में दो दिन नहीं चलेंगे सरल-पीपीपी पोर्टल
Haryana News: डेटा अपग्रेड करने के कारण हरियाणा में दो दिन नहीं चलेंगे सरल-पीपीपी पोर्टल

नागरिक संसाधन सूचना विभाग ने जारी की सूचना
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में दो दिन तक सरल सेवाओं, परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं, आधार प्रमाणीकरण सेवाओं आदि सहित कुछ आॅनलाइन सेवाओं में अस्थायी व्यवधान रहेगा। आॅनलाइन सेवाएं प्रभावित रहेंगी और सीधे या इसके माध्यम से पहुंच योग्य नहीं होंगी।

हरियाणा राज्य डेटा सेंटर अपने आईटी बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने के कारण 25 जनवरी को दोपहर 12.01 बजे से 26 जनवरी को रात 11.59 बजे तक डाउन टाइम से गुजरेगा। विभाग ने कहा कि वह इसके कारण होने वाली किसी भी असुविधा के लिए माफी मांगता है। नागरिक संसाधन सूचना विभाग ने इसको लेकर सूचना जारी की है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज, लाडो लक्ष्मी योजना को मिल सकती है हरी झंडी