Bullion Market Silver Rate, (आज समाज), नई दिल्ली: आने वाले समय में सोने के बजाय चांदी के दाम ज्यादा हो सकते हैं। आपने देखा होगा कि लोग अक्सर निवेश के लिए सोने के पीछे भागते हैं, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि चांदी कीमतें भविष्य में सोने से ज्यादा हो सकती हैं। वर्ल्ड सिल्वर सर्वे में यह जानकारी सामने आई है। इसका मुख्य कारण देश में इंडस्ट्रियल इस्तेमाल में सिल्वर की बढ़ती डिमांड है।
साल के अंत तक 90,000 रुपए तक पहुंच सकते हैं दाम
चांदी में साल के आखिरी तक 90,000 रुपए के स्तर देखने को मिल सकते हैं। दरसअल उद्योग जगत में चांदी का इस्तेमाल 11 फीसदी से बढ़कर 20,000 टन हो गया है। साथ ही मांग के मुकाबले अब भी 7500 टन सिल्वर की कमी है। वर्ल्ड सिल्वर सर्वे के मुताबिक, यह लगातार पांचवां साल है जब मांग के अनुपात में चांदी की आपूर्ति कम है। पिछले वर्ष यानी 2023 में मांग के मुकाबले चांदी 4026 टन कम थी, जबकि इस साल चांदी 7513 टन कम है।
अगले साल सवा लाख रुपए तक हो सकता है भाव
बता दें कि चांदी का मौजूदा भाव 86,500 रुपए है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी हेड, अनुज गुप्ता का कहना है कि इंडस्ट्रियल इस्तेमाल में सिल्वर एक बेहतरीन मेटल है, क्योंकि यह एक अच्छा इलेक्ट्रिक कंडक्टर है। उन्होंने कहा कि मेडिकल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के निर्माण में चांदी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है इसलिए ग्लोबल लेवल पर सिल्वर की आपूर्ति कम हो गई है। अनुज गुप्ता ने कह कि 2024 के आखिरी तक चांदी का भाव 90000 तक जा सकता है। एक अन्य एक्सपर्ट के अनुसार, अगले साल चांदी का भाव सवा लाख रुपए के स्तर को छू सकता है।