Punjab News : सराभा गांव को पंजाब के पर्यटन मानचित्र पर उभारा जाएगा : सौंद

0
110
Punjab News : सराभा गांव को पंजाब के पर्यटन मानचित्र पर उभारा जाएगा : सौंद
Punjab News : सराभा गांव को पंजाब के पर्यटन मानचित्र पर उभारा जाएगा : सौंद

शहीद करतार सिंह सराभा का पैतृक गांव है सराभा

Punjab News (आज समाज), लुधियाना : कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि आज हम स्वतंत्र माहौल में सांस ले रहे हैं वो हमारे क्रांतिकारी वीरों की बदौलत है। उन्होंने कहा कि पंजाब ऐसा प्रांत है जहां से हमेशा जुर्म के विरोध की चिंगारी पैदा हुई है। वे गत दिवस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शहीद करतार सिंह सराभा भारत के सबसे युवा क्रांतिकारी थे, जिन्होंने मात्र 19 वर्ष की आयु में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।

उन्होंने आगे कहा कि इतनी कम उम्र में शहीद होने वाले करतार सिंह सराभा निस्वार्थ सेवा और देशभक्ति के लिए युवा पीढ़ियों के प्रेरणास्त्रोत बने हुए हैं। कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान सराभा गांव का नाम राज्य के पर्यटन मानचित्र पर लाने की घोषणा भी की।

ये भी पढ़ें : Pathankot Crime News : पंजाब के लिए बड़ा खतरा, घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : चंडीगढ़ पर पंजाब का दावा कमजोर हुआ : जाखड़

इन क्रांतिकारी वीरों को दी श्रद्धांजलि

इस दौरान शहीद करतार सिंह सराभा के साथ शहीद विष्णु गणेश पिंगले, शहीद जगत सिंह, शहीद हरनाम सिंह स्यालकोटी, शहीद बख्शीश सिंह, शहीद सुरैन सिंह (वड़ा), और शहीद सुरैन सिंह (छोटा) को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने 16 नवंबर 1915 को गदर पार्टी के क्रांतिकारियों पर चलाए गए पहले लाहौर साजिश मामले में शहीद करतार सिंह सराभा के साथ शहादत प्राप्त की थी।

सौंद ने कहा कि महान शहीद ने देश को विदेशी साम्राज्यवाद की जकड़ से मुक्त कराने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि गदर पार्टी के सक्रिय नेता के रूप में उन्होंने पहले विदेश और फिर देश के भीतर स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए अथक परिश्रम किया।

ये भी पढ़ें : Arvind Kejriwal : हम ईमानदारी से दे रहे युवाओं को नौकरी : केजरीवाल

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : शहीदों के सपनों को साकार करें : सीएम