हरियाणवी डांसर सपना चौधरी फिर विवादों में, सामने आई चौंकाने वाली खबर

0
463
Sapna Chowdhary
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी फिर विवादों में, सामने आई चौंकाने वाली खबर

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Sapna Chowdhary): अपने डांस के साथ कई विवादों को लेकर चर्चा में रहने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। इस बार उनकी भाभी ने डांस के ऊपर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया है। भाभी ने सपना के अलावा उनकी मां और भाई पर भी दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पलवल महिला थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया है।

कई धाराओं के तहत मामला दर्ज

रिपोर्टों के अनुसार सपना चौधरी की मां नीलम और भाई करण पर के खिलाफ पलवल पुलिस ने दहेज प्रताड़ना सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने 2018 में दिल्ली के नजफगढ़ निवासी सपना के भाई करण से शादी की थी।

मारपीट, क्रेटा गाड़ी मांगने और यौन शोषण के आरोप

सपना की भाभी ने उनके परिवार पर मारपीट के अलावा क्रेटा गाड़ी मांगने और यौन शोषण का आरोप लगाया है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि सपना के परिवार वालों की मांग पूरी न करने पर उनके साथ उत्पीड़न, मारपीट और यौन शोषण शुरू कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बेटी होने के बाद से शुरू हुईं दिक्कतें

सपना की भाभी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बेटी पैदा होने के बाद ‘छूछक सेरेमनी’ में उनके ससुराल वालों ने कार की मांग शुरू की थी। हालांकि, उसके पिता ने उन्हें तीन लाख रुपए नगद, कुछ सोने, चांदी और कपड़े दिए। परिवार से इतना उपहार मिलने के बाद भी उसके ससुराल वाले नाखुश थे और वे कार की मांग कर उसे फिर गाली देने लगे।

आरोप तय होने के बाद होगी गिरफ्तारी : पुलिस

भाभी ने बताया कि छह मई, 2020 को उसके पति (करण) ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की और उसके साथ यौन संबंध बनाए। महिला थाना प्रभारी सुशीला ने कहा, पुलिस उपाधीक्षक सतेंद्र पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और आरोप तय होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें –Jammu Kashmir Terrorism: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के 6 मददगार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें –Weather 4 February Update: दिल्ली-एनसीआर में अगले सप्ताह से खुशनुमा रहेगा मौसम, ठंडी हवाएं बढ़ा रही मुश्किलें

Connect With Us: Twitter Facebook