Sapna Choudhary का पुराना डांस वीडियो वायरल, ठुमके देख उड़े दर्शकों के होश

0
237
Sapna Choudhary का पुराना डांस वीडियो वायरल, ठुमके देख उड़े दर्शकों के होश
Sapna Choudhary का पुराना डांस वीडियो वायरल, ठुमके देख उड़े दर्शकों के होश

Haryanvi Dancing Queen Sapna Choudhary, आज समाज,चंडीगढ़: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का हाल ही में एक पुराना डांस वीडियो लोगों के बीच जमकर वायरल हो रहा है, जिसके कारण वह इन दिनों काफी चर्चा में हैं। पिंक रंग के टाइट सूट में इस वीडियो में सपना की लचक और जोरदार ठुमके दर्शकों के होश उड़ा दे रहे हैं। हर कोई उन्हें देखता ही रह जा रहा है।

हरियाणवी  गाना  ‘आंखों का काजल’

हरियाणवी गाने ‘आंखों का काजल’ पर सपना अपने धमाकेदार डांस और बोल्ड अदा से दर्शकों को दीवाना बना चूकी है। वायरल वीडियो में 15 साल की एक लड़की भी मंच पर अपने ठुमके से दर्शकों का मन जीत रही है। दोनों के जबर्दस्त परफॉरमेंस ने महफिल में जान फूंक दी है। वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।यदि आपने अब तक नहीं देखा है, तो यहां जरूर देखें।

पहले भी कई बार लोगों को दीवाना बना चुकी है सपना

डांसर के हॉट मूव्स और ठुमकों ने इस पहले भी लोगों को बहुत दीवाना बनाया है। ताजा वायरल वीडियो को ङ्म४ळ४ुी पर मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हर कोई दोनों के मस्त अन्दाज को देख मचल रहें है। दोनों का फाड़ू डांस हर किसी के सर चढ़कर बोल रहा है। तो बीना देर किए यहां डाले एक नजर।