चुन्नी ओढ़ Sapna Choudhary ने ‘गज का घूंघट’ पर मचाया धमाल, धमाकेदार डांस से हिल गई पब्लिक

0
155
Sapna choudhary dance, sapna choudhary dance reel, Sapna Choudhary Viral Dance, Sapna Choudhary dance video, Sapna Choudhary ka dance, sapna ka dance, Chatak Matak, sapna choudhary dance on chatak matak

Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है, लेकिन इसके बावजूद उनकी फिटनेस और डांस में कोई कमी नजर नहीं आई। मां बनने के बाद भी उनका जलवा बरकरार है।

जब भी वह किसी स्टेज परफॉर्मेंस के लिए आती हैं, तो मानो वहां बिजली गिर जाती है। हाल ही में सपना चौधरी का एक नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा जिसमें वह हरियाणवी गाने ‘गज का घूंघट’ पर धमाकेदार डांस करती दिखाई दे रही हैं।

लोग झूमने को हुए मजबूर

इस वीडियो में सपना चौधरी ऑरेंज कलर के सूट-सलवार में नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। उन्होंने अपने ट्रेडिशनल लुक को चुन्नी ओढ़कर और भी ग्रेसफुल बना दिया है। सपना जब मंच पर आईं, तो उनके आते ही भीड़ में हलचल मच गई।

जैसे ही गाना बजा, सपना ने अपने ठुमकों से ऐसा तूफान खड़ा कर दिया कि वहां मौजूद लोग झूमने को मजबूर हो गए। उनकी अदाएं, एनर्जी और बेहतरीन एक्सप्रेशंस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सपना चौधरी क्यों हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं। सपना के मूव्स और उनकी कातिलाना अदाओं ने फैन्स को मदहोश कर दिया।

मां बनने के बाद भी ऐसा एनर्जी लेवल

सपना चौधरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैन्स उनके डांस मूव्स की तारीफ करते नहीं थक रहे। कमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा, “सपना दीदी की बात ही अलग है, स्टेज पर आग लगा दी!” वहीं, दूसरे ने लिखा, “मां बनने के बाद भी ऐसा एनर्जी लेवल, वाकई सपना क्वीन है!”

क्रेज पहले से भी ज्यादा बढ़ चुका

सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणवी रागिनी कार्यक्रमों से की थी, लेकिन आज वह देशभर में मशहूर हैं। उनके गाने लाखों-करोड़ों व्यूज बटोरते हैं और उनका क्रेज पहले से भी ज्यादा बढ़ चुका है। स्टेज पर उनकी मौजूदगी ही शो को सुपरहिट बनाने के लिए काफी होती है।

यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, ‘छावा’ को लेकर जबरदस्त क्रेज!