Sapna Choudhary Viral Dance Video: Tu Cheej Lajwaab’ पर सपना चौधरी का पावर-पैक डांस, देख लोग भी स्टेज पर चढ़कर लगे नाचने

0
183
Sapna Choudhary Viral Dance Video: Tu Cheej Lajwaab' पर सपना चौधरी का पावर-पैक डांस, देख लोग भी स्टेज पर चढ़कर लगे नाचने

Sapna Choudhary viral dance video: हरियाणवी स्टार सपना चौधरी का जिक्र आते ही मन में रंगारंग महफिल की तस्वीर उभर आती है। जैसे ही वह स्टेज पर कदम रखती हैं, माहौल इतना जीवंत और मस्ती भरा हो जाता है कि हर कोई उनकी अदाओं और डांस मूव्स में खो जाता है। हाल ही में यूट्यूब चैनल ‘सोनोटेक रागिनी’ पर अपलोड किए गए एक वीडियो ने फिर से उनके चाहने वालों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

हमारे व्हाट्सएप चैनल को सब्सक्राइब करें और पाएं ताजा अपडेट

बेटी उत्सव’ में सपना चौधरी का अनूठा योगदान


यह वीडियो करीब 11 महीने पहले अपलोड किया गया था, लेकिन इसे देखकर साफ पता चलता है कि यह प्रस्तुति कम से कम 5-6 साल पुरानी है। ‘बेटी उत्सव’ में सपना चौधरी का अनूठा योगदान इस वीडियो में सपना चौधरी एक नेक मकसद से हरियाणा पहुंची थीं। बेटियों के महत्व और उनकी शक्ति को समझाने के लिए ‘बेटी उत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में ‘इंडियन आइडल’ की पूर्व प्रतिभागी सायली भगत ने भी अपनी गायकी से लोगों का दिल जीत लिया।

सपना के लाल सलवार सूट और देसी डांस ने लोगों का दिल जीत लिया

लेकिन जब डांस की बात आई तो सपना चौधरी का देसी अंदाज पूरी महफिल में छा गया। सपना के लाल सलवार सूट और देसी डांस ने लोगों का दिल जीत लिया। वीडियो में सपना चौधरी ने लाल रंग का खूबसूरत सलवार सूट पहना हुआ है और उनकी खूबसूरती और भी निखर कर आ रही है. उनका डांस रागिनी गायक राजू पंजाबी के सुपरहिट गाने ‘तू चीज लाजवाब’ पर है।

सपना की एनर्जी, खूबसूरती और डांस मूव्स

महज 2 मिनट 40 सेकंड के इस वीडियो में सपना की एनर्जी, खूबसूरती और डांस मूव्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया. सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को 8 लाख 86 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जो उनकी लोकप्रियता और उनके चाहने वालों के प्यार को दर्शाता है।

उनका परफॉर्मेंस आज भी उतना ही फ्रेश और मनोरंजक लगता है, जितना पहले लगता था। सपना चौधरी सिर्फ एक डांसर ही नहीं बल्कि हरियाणवी कला और संस्कृति के लिए गर्व का स्रोत भी हैं।

उनके डांस में सादगी और जोश दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाता है। इस वीडियो में उनकी हर झलक इतनी दमदार है कि इसे देखने के बाद आप उनके फैन हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Vivo V29 Pro 5G Smartphone पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट