Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का हाल ही में रिलीज हुआ गाना “जले 2” हर जगह छाया हुआ है। यह गाना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से लेकर डांस इवेंट्स तक में धूम मचा रहा है। सपना के इस गाने पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।

हमारे व्हाट्सएप चैनल को सब्सक्राइब करें और पाएं ताजा अपडेट

स्टेज पर सपना का जलवा

सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर “जले 2” गाने पर एक स्टेज परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया। वीडियो में सपना ने पीले और हरे रंग का खूबसूरत सूट पहना हुआ है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपनी एनर्जी और जबरदस्त एक्सप्रेशंस के साथ सपना ने स्टेज पर आग लगा दी।

गाने के बोल और धूम

“जले 2” गाने के बोल हैं, “तू छाती कै लागया रहिए, ताबीज बना लूं तने”, जो फैंस के बीच बेहद पॉपुलर हो रहे हैं गाने को महज कुछ दिनों में लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं और यह हरियाणवी म्यूजिक चार्ट्स में टॉप पर ट्रेंड कर रहा है।सपना के फैंस इस गाने को रिपीट मोड में सुन रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं।

फैंस का रिएक्शन

सपना चौधरी के फैंस इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “आपका डांस हर बार दिल जीत लेता है।” दूसरे ने कहा, “जले 2 आपका बेस्ट गाना है, इसे बार-बार सुन रहा हूं।” एक अन्य फैन ने लिखा, “सपना जी, आपके बिना हरियाणवी म्यूजिक अधूरा है।”

सपना का बिजी शेड्यूल

फेस्टिव सीजन के दौरान सपना बैक-टू-बैक गाने रिलीज कर रही हैं। साथ ही वह कई डांस इवेंट्स में परफॉर्म कर रही हैं और अपने फैंस का मनोरंजन कर रही हैं। खबर है कि सपना इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।

“जले 2” गाने को अभी देखें

अगर आपने सपना चौधरी का यह धमाकेदार गाना “जले 2” अब तक नहीं देखा है, तो इसे यूट्यूब और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर जरूर देखें। सपना की यह परफॉर्मेंस आपके दिन को और खास बना देगी।

यह भी पढ़ें : सपना चौधरी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस ने बुलाया हरियाणा की डांस क्वीन