Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं, लेकिन जब भी वो कुछ बोलती हैं, तो सुर्खियों में छा जाती हैं।

सपना ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा था और उनकी प्रेग्नेंसी की खबर भी तब सामने आई जब उनका पहला बच्चा दुनिया में आ चुका था। अब सपना दो बेटों की मां हैं, लेकिन क्या वो तीसरे बच्चे की भी प्लानिंग कर रही हैं? इस सवाल का जवाब उन्होंने खुद दिया है।

सपना चौधरी का खुलासा- “तीन बच्चे करना चाहती हूं!”

हाल ही में सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने तीसरे बच्चे को लेकर अपनी राय रखी थी। दरअसल, कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में जब सपना से पूछा गया कि क्या वो दूसरा बच्चा करेंगी, तो उन्होंने कहा- “हां, करूंगी। पति-पत्नी हैं, बच्चा करेंगे। मैं तो चाहती हूं कि मैं तीन बच्चे करूं।”

उन्होंने आगे कहा कि रिश्तों का दायरा धीरे-धीरे सिमटता जा रहा है, ऐसे में परिवार को पूरा बनाए रखने के लिए जरूरी है कि बच्चे को सभी रिश्ते मिलें। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि बच्चे उतने ही करने चाहिए, जितने अच्छे से पाले जा सकें।

गुपचुप शादी और मां बनने की कहानी

सपना चौधरी ने 2020 में वीर साहू (Veer Sahu) से शादी की थी, लेकिन इस बारे में किसी को भनक तक नहीं लगी। जब सपना ने अपने पहले बेटे को जन्म दिया, तब जाकर लोगों को पता चला कि वो शादीशुदा हैं। अब सपना के दो बेटे हैं, जिनका नाम पोरस और शाह वीर रखा गया है।

डांसिंग क्वीन सपना का सफर

सपना चौधरी हरियाणा की सबसे पॉपुलर डांसर्स में से एक हैं। उनका सुपरहिट गाना “तेरी आंख्या का यो काजल” आज भी धमाल मचाता है। सपना को ‘बिग बॉस 11’ में भी देखा गया था, जहां उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ। शो के बाद सपना ने खुद को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर लिया—वजन कम किया, फैशन स्टाइल बदला और खुद को एक नई पहचान दी।

तीसरी बार मां बनने पर क्या कहेंगी सपना?

अब जब सपना चौधरी के तीसरे बच्चे को लेकर चर्चा हो रही है, तो देखना दिलचस्प होगा कि वो इस बारे में आगे क्या फैसला लेती हैं। क्या जल्द ही उनके परिवार में एक और नन्हा मेहमान आएगा? ये तो वक्त ही बताएगा!

यह भी पढ़ें: Who is Samay Raina ? कॉमेडी से करोड़ों की कमाई, अब विवादों में फंसा नाम!