Sapna Choudhary viral dance: ‘लाड पिया की’ में दिखा सपना चौधरी की धमाकेदार परफॉर्मेंस

0
30772
Sapna Choudhary viral dance: 'लाड पिया की' में दिखा सपना चौधरी की धमाकेदार परफॉर्मेंस
Sapna Choudhary viral dance: 'लाड पिया की' में दिखा सपना चौधरी की धमाकेदार परफॉर्मेंस

Sapna Choudhary Performance On Laad Piya Ke viral dance: सपना चौधरी का जलवा जगजाहिर है। हर नृत्य प्रदर्शन में कुछ ऐसा होता है जो दर्शकों को उसकी हर हरकत से प्यार करने पर मजबूर कर देता है।

सपना सिर्फ डांस नहीं करतीं; वह अपने डांस के जरिए ऐसा जादू बिखेरती हैं कि वह लंबे समय तक दर्शकों के दिलो-दिमाग पर ताजा रहता है. जैसे ही सपना मंच पर आती हैं, उनके ठुमके भीड़ में नई ऊर्जा भर देते हैं और उन्हें झूमने पर मजबूर कर देते हैं।

सपना चौधरी का यूट्यूब पर वायरल है डांस 

हरियाणा के नजफगढ़ गांव में सपना चौधरी का 7 साल पुराना स्टेज शो आज भी लोगों के दिलों में है। इस शो में उन्होंने जो धमाकेदार डांस किया उसका असर आज भी गांव वालों के जेहन में ताजा है. ‘लाइव स्टेज शो’ नाम के यूट्यूब चैनल ने उनके स्टेज शो का वीडियो भी शेयर किया है.

इस वीडियो में सपना गुलाबी शर्ट और पीले रंग की सलवार में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनकी सादगी और खूबसूरती ने वहां मौजूद हजारों लोगों का दिल जीत लिया।

‘लाड पिया की’ में दिखा जलवा 

हरियाणवी गायक राजू पंजाबी के लोकप्रिय गाने ‘लाड पिया की’ पर सपना की डांस परफॉर्मेंस ने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी। सपना द्वारा किया गया हर अंदाज और ठुमका इतना दमदार था कि वहां मौजूद सभी लोग थिरकने से खुद को नहीं रोक सके। सपना की परफॉर्मेंस सिर्फ एक डांस नहीं बल्कि एक ऐसा शो था जिसने पूरे गांव का मन मोह लिया.

इस वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में सपना के फैन्स ने उनकी जमकर तारीफ की है. किसी ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की तो किसी ने बिजली जैसी फुर्ती की. लोग यह देखकर हैरान रह जाते हैं कि सपना इतनी खूबसूरती और जोश के साथ डांस कैसे करती हैं.

सपना चौधरी की लोकप्रियता की वजह सिर्फ उनके डांस मूव्स ही नहीं बल्कि उनकी सादगी, चपलता और डांस का अलग अंदाज भी है। उनकी प्रसिद्धि हरियाणा से बाहर पूरे भारत तक फैली हुई है, उनके डांस वीडियो को लाखों लोग देखते हैं। तो, अगर आप भी सपना चौधरी के फैन हैं और उनका डांस देखना चाहते हैं, तो इस डांस वीडियो को देखना न भूलें।

Sapna Chaudhary: सपना चौधरी ने ‘इंग्लिश मीडियम’ पर किया दिल लूट लेने वाला डांस