Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने शेयर की नई रील, ‘मेरा बटेउ’ पर डांस कर पति से कर दी ये डिमांड

0
352
Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने शेयर की नई रील, 'मेरा बटेउ' पर डांस कर पति से कर दी ये डिमांड
Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने शेयर की नई रील, 'मेरा बटेउ' पर डांस कर पति से कर दी ये डिमांड

Sapna Choudhary new reel dance video on bateu song: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने धूम मचा देते हैं। जब भी सपना चौधरी का कोई नया गाना रिलीज होता है वह आते ही छा जाता है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि सपना चौधरी ने एक बार फिर स्टेज पर आग लगा दी है.

सपना चौधरी अपने गानों पर जब जोरदार ठुमके लगाती है, तब सारा स्टेज हिल जाता है। हाल ही में डान्सर ने सोशल मीडिया पर नई रील शेयर की है। अपने गाने ‘मेरा बटेउ’ पर सपना ठुमके लगा रही है। यह डांस वीडियो उनके फैंस के लिए किसी धमाके से कम नहीं है।

सपना चौधरी की नई रील

डांस वीडियो में सपना चौधरी ने पैरेट ग्रीन कलर का सूट पहना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सपना ने स्टेज पर अपने देसी अंदाज में स्टेप करते हुए आग लगा दी है. हजारों फैन्स की भीड़ के सामने जब सपना डांस करती हैं तो लोग खड़े होकर उन्हें देखते रह जाते हैं. यहां देखें सपना चौधरी का लेटेस्ट डांस वीडियो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

सपना का जोरदार डांस

सपना चौधरी ने अपने फैंस के लिए एक नई रील का तोहफा दिया है। यह डांस वीडियो किसी इवेंट का लग रहा है, जिसमें सपना जोरदार डांस कर रही हैं. लेटेस्ट रील में सपना चौधरी ‘बटेऊ’ गाने पर डांस कर रही हैं। यह हरियाणवी गाना हाल ही में रिलीज हुआ है जो फैन्स के बीच खूब वायरल भी हो रहा है.

मेरा बटेऊ पर थिरकीं सपना चौधरी 

जिस गाने पर सपना चौधरी डांस कर रही है उसका नाम है मेरा बटेऊ जिसका हिंदी में मतलब होता है मेरा पति. गाने के जरिए सपना चौधरी कह रही हैं कि मुझे ऐसा पति चाहिए जो मेरी फोटो अपनी जेब में रखे. इस जोरदार डांस पर लोग सीटियां बजाने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. डांसर के कमेंट सेक्शन में भी उनके डांस की तारीफों की कतार लग गई.

हरियाणवी रागिनी और देसी गानों के शौकीनों के लिए सपना चौधरी का यह वीडियो किसी तोहफे से कम नहीं है. उनके अभिनय में जो व्यवसाय और आत्मीयता दिखती है वह आज के समय में दुर्लभ है।

सपना चौधरी क्यों हैं हर दिल की धड़कन?

सपना चौधरी का हर डांस देसी अंदाज से भरपूर होता है, जो दर्शकों से जुड़ने में मदद करता है. ‘ना ओल्हा ना ढठा’ जैसे लोकगीत गाकर सपना ने गांव से जुड़े दर्शकों का दिल जीत लिया है. स्टेज पर उनकी एनर्जी और कॉन्फिडेंस देखने लायक है.

लोकगीतों का जादू

हरियाणवी रागिनी कार्यक्रमों की पहचान यह है कि उनकी संस्कृति व्यवसाय पर आधारित है। सपना चौधरी जब इस मंच पर आती हैं तो उनके हर अंदाज को उनके फैंस दिल से पसंद करते हैं.

नृत्य की मुद्राओं में जहां आधुनिकता झलकती है, वहीं गीतों के चयन से ग्रामीण परंपरा और लोकगीतों की मिठास बरकरार रहती है। यही वजह है कि सपना का डांस हर उम्र के दर्शकों को आकर्षित करता है.

Top 10 Web Series: ये हैं साल 2024 की टॉप मूवीज और वेब सीरीज, जानें कौन सबसे दिलचस्प और पॉपुलर