Sapna Choudhary New Music Album Khudka में दिखाया अपना स्वैग हुए इतने व्यूज

0
1352
Sapna Choudhary New Music Album Khudka 

Sapna Choudhary New Music Album Khudka में दिखाया अपना स्वैग हुए इतने व्यूज

आज समाज डिजिटल, अम्बाला

Sapna Choudhary New Music Album Khudka :  हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी आज देशभर में एक पॉपुलर चेहरा बन चुकी हैं। रागिनी कार्यक्रमों में स्टेज परफॉर्मेंस देते हुए उन्होंने खूब नाम कमाया और इसी का नतीजा है कि वो अब एक स्टार बन चुकी हैं व्ही गाने के शौकीन के लिए यह अच्छी खबर सामने आई, जिसमें हाल में ही कुड़का सॉन्ग रिलीज हुआ है। सॉन्ग के रिलीज होते ही यह फेमस हो गया। इस सॉन्ग तनु खरखोड़ा और मनीषा शर्मा ने गाया है। इस सॉन्ग में सपना चौधरी और तनु ने फैन्स का दिल जीता है। यह सॉन्ग nyc bhoria ने लिखा है और इसके निर्देशक घनघास है। यह सॉन्ग सॉन्ग धीरे धीरे हिट होता जा रहा फैन्स खूब प्यार दे रहे है। (Sapna Choudhary New Music Album Khudka)

Sapna Choudhary New Music Album Khudka

 

Also Read : Bahua ki Sardar Song में एके जाट और श्वेता चौहान की जोड़ी को फैन्स ने खूब किया पसंद