Sapna Choudhary: मशहूर हरियाणावी डांसर की ‘मैडम सपना’ नाम से बायोपिक लेकर आ रहे महेश भट्ट

0
1200
Sapna Choudhary मशहूर हरियाणावी डांसर की ‘मैडम सपना’ नाम से बायोपिक लेकर आ रहे महेश भट्ट
Sapna Choudhary : मशहूर हरियाणावी डांसर की ‘मैडम सपना’ नाम से बायोपिक लेकर आ रहे महेश भट्ट

Sapna Choudhary biopic, (आज समाज), चंडीगढ़: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। महेश भट्ट जल्द सपना चौधरी की बायोपिक लेकर आ रहे हैं। सपना चौधरी की जिदंगी पर बन रही  ‘मैडम सपना’ नाम की इस बायोपिक फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। यह एक ऐसी महिला की कहानी है जिसने हर चुनौती का सामना करते हुए अपनी पहचान बनाई। यही सब टीजर में भी बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है।

सपना चौधरी की जो चकाचौंध लाइफ लोगों को नजर आती है, फिल्म में उनके संघर्षों व सपनों के साथ ही उनके अडिग साहस की दिलचस्प कहानी को ‘मैडम सपना’  दिखाया गया है। हरियाणा की कठोर और चुनौती भरी जमीन से कान्स के ग्लैमरस रेड कार्पेट तक के सफर को तय करने वाली आर्केस्ट्रा डांसर सपना चौधरी के खूबसूरत सफर को इस फिल्म में दिखाया जा रहा है।

सपना चौधरी  का डांस देखकर हर कोई थिरकने पर मजबूर होता है, लेकिन उन्होंने अपने जीवन में बहुत कुछ सहा है। यहां तक पहुंचने के लिए सपना को किन परेशानियों का सामना करना पड़ा, वह सब महेश भट्ट द्वारा लाई गई और विनय भारद्वाज व रवीना ठाकुर द्वारा निर्मित, ‘मैडम सपना’ फिल्म में शामिल किया गया है।

‘मैडम सपना’ हरियाणा की सड़कों से लेकर कान्स के चमकते रेड कार्पेट तक का सपना चौधरी का प्रेरणादायक सफर पेश करने वाली फिल्म है। फिल्म का निर्माण शाइनिंग सन स्टूडियोज के बैनर तले किया जाएगा। यह वही स्टूडियो है जिसने सोनी लिव पर महेश भट्ट के शो ‘पहचान’ और खेल-ड्रामा फिल्म ‘हुकुस-बुकुस’ (जिसमें दार्शिल सफारी और अरुण गोविल ने अभिनय किया है) जैसी फिल्में दे चुके हैं।