Sapna Choudhary Dance: ‘ठाडा भरतार मिल गई में सपना चौधरी ने दी दमदार परफॉर्मेंस

0
310
Sapna Choudhary Dance: 'ठाडा भरतार मिल गई में सपना चौधरी ने दी दमदार परफॉर्मेंस
Sapna Choudhary Dance: 'ठाडा भरतार मिल गई में सपना चौधरी ने दी दमदार परफॉर्मेंस

Sapna Choudhary Hit Haryanvi Dance on Thada Bhartar Mil Gaya song: सपना चौधरी के डांस वीडियो हमेशा चर्चा का विषय रहे हैं, लेकिन उनके कुछ डांस लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ते हैं। खासकर पुराने रागिनी कार्यक्रमों में उनका डांस ऐसा होता था कि हर कोई हैरान रह जाता था.

उनकी लचक और अदा इतनी दिलकश है कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. ऐसा ही एक डांस वीडियो अभी भी यूट्यूब पर धूम मचा रहा है.

‘ठाडा भरतार मिल गई सपना चौधरी का डांस

इस वीडियो में सपना चौधरी ने बहादुरगढ़ में आयोजित एक संघ समारोह में जबरदस्त रागिनी परफॉर्मेंस दी है. इस वीडियो को नीतीश कुमार यूट्यूब चैनल पर 2019 में अपलोड किया गया था.

अब तक इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सपना के इस डांस को देखने के बाद आप भी मान जाएंगे कि ये उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक है.

वीडियो की शुरुआत में सपना चौधरी लाल दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं. उसका चेहरा चांद की तरह चमकता है और जैसे ही वह रागिनी ‘के लेवल मुंह दिखावां का’ पर डांस करना शुरू करती है तो पूरा गांव झूम उठता है।

हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी की इस परफॉर्मेंस की सबसे खास बात उनकी एनर्जी, स्टाइल और एक्सप्रेशंस हैं. डांस करते समय उनके चेहरे के भाव इतने अनोखे होते हैं कि दर्शक उनकी हर अदा पर फिदा हो जाते हैं।

डांस परफॉर्मेंस में दिखी अदा

सपना चौधरी का यह वीडियो सिर्फ एक डांस परफॉर्मेंस नहीं बल्कि उनके जबरदस्त टैलेंट और हरियाणवी मिट्टी की खुशबू का जश्न है.

तीन मिनट का ये वीडियो आपके दिन को यादगार बनाने के लिए काफी है. क्या आपने देखा ये वीडियो? यदि नहीं, तो इसे अभी देखें और सपना की ऊर्जा और शैली का आनंद लें!

सपना चौधरी का दिल छू लेने वाला अंदाज

इस वीडियो में सपना चौधरी लाल सलवार सूट में स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं. जिस स्टेज पर सपना डांस कर रही हैं उसके पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह कार्यक्रम हरियाणा के एक गांव में बेटी के जन्म की खुशी में आयोजित किया गया था.

Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी ने ‘के लेगी मने बता दे मुंह दिखावण का’ गीत में दिया बेहतरीन परफॉर्मेंस