Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने ‘लल्ला लोरी’ गाने पर दी ऐसी परफॉर्मेंस की निकल गया सबका धुआं

0
2714
Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने 'लल्ला लोरी' गाने पर दी ऐसी परफॉर्मेंस की निकल गया सबका धुआं
Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने 'लल्ला लोरी' गाने पर दी ऐसी परफॉर्मेंस की निकल गया सबका धुआं

Sapna Choudhary Haryanvi Video on Lalla Lori Song: हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सपना चौधरी के प्रशंसक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौजूद हैं। सपना चौधरी को आज के समय में किसी परिचय की जरूरत नहीं है.

सपना चौधरी का करिश्मा

जहां भी सपना चौधरी जाती हैं उनके फैंस पहले से ही मौजूद रहते हैं. सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए लोग हमेशा बेताब रहते हैं.

सपना जब भी स्टेज पर परफॉर्म करती हैं तो उनकी मौजूदगी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देती है. सपना चौधरी लगातार सोशल मीडिया पर आए दिन फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. कई बार लोग सपना को उनकी तस्वीरों की वजह से ट्रोल भी कर चुके हैं।

वायरल डांस वीडियो

कई बार देखने के बावजूद भी सपना चौधरी के डांस वीडियो कभी बोर नहीं करते। इसी बीच सपना चौधरी का एक और पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो को ‘सपना एंटरटेनमेंट’ चैनल पर अपलोड किया गया है.

इस वीडियो में सपना बहादुरगढ़ गोधन सेवा समिति के कार्यक्रम में पहुंचती हैं और हजारों लोगों के सामने जमकर डांस करती हैं. वीडियो में सपना को ‘मैं धर्मेंद्र रे गोरी’ गाने पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है।

खबर लिखे जाने तक सपना के डांस वीडियो को 90 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सपना जिस स्टेज पर डांस करती हैं वह खुले आसमान के नीचे है.

खूबसूरती से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया

सूरज चमक रहा है और सूरज की सुनहरी रोशनी में सपना का लुक निखर रहा है. बैंगनी रंग के सूट में सपना चौधरी जमकर डांस कर रही हैं. हर किसी को यकीन हो गया है कि उन्हें सपना की एक झलक मिल गई है.

पर्पल सूट में स्टेज पर सपना चौधरी अपनी खूबसूरती से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. गाना बज रहा है, ‘मेरा पहला आखिरी प्यार तू गोरी, बन जा मेरी जनाब तू गोरी…। मैं धर्मेंद्र रे गोरी, तू मेरी हेमा मालिनी बन जाए।’ सपना चौधरी का डांस बहुत अच्छा है। सपना चौधरी ने अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया है.

Gori Nagori: गोरी नागोरी का परफ्यूम लगावे चुन्नी में गाना इंटरनेट पर हो रहा वायरल