Sapna Choudhary: ‘बलम मेरा गोरा चिट्टा छैला’ में सपना चौधरी ने किया ऐसा डांस कि बजती रही सीटियां

0
281
Sapna Choudhary: 'बलम मेरा गोरा चिट्टा छैला' में सपना चौधरी ने किया ऐसा डांस कि बजती रही सीटियां
Sapna Choudhary: 'बलम मेरा गोरा चिट्टा छैला' में सपना चौधरी ने किया ऐसा डांस कि बजती रही सीटियां

Sapna Choudhary Dance on ‘Balam Mera Gora Chitta Chhail’ Song: सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधरी इन दिनों सुर्खियों में हैं. सपना चौधरी के पुराने और नए गानों के साथ-साथ उनके स्टेज परफॉर्मेंस वीडियो भी अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते नजर आते हैं.

‘बलम मेरा गोरा चिट्टा छैला’ पर सपना चौधरी का डांस

सपना की लाइव परफॉर्मेंस एक बार जरूर देखें, खासकर उनके गानों पर। सपना चौधरी का एक ऐसा ही डांस वीडियो वायरल हो रहा है. ‘बलम’ गाने पर बने इस वीडियो में उनकी खूबसूरती और अदाएं दिल चुरा लेती हैं.

सपना चौधरी का हर अंदाज शानदार है. आप उनके फैन हों या नहीं, सपना चौधरी का गाना एक बार जरूर सुनना चाहेंगे.

स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान सपना चौधरी सूट-सलवार पहनकर ‘बलम मेरा गोरा चिट्टा छैल’ गाने पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी अपने हर स्टेप से पब्लिक को ऐसा नाचने पर मजबूर कर देती हैं कि आप भी उनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.

स्‍टेज को काबू में रखती है सपना

‘देसी गीत यूट्यूब चैनल ने सपना के इस डांस वीडियो को 2023 में अपलोड किया था। तब से 14 महीने में इस वीडियो को 42 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ‘बलम’ गाने पर डांस परफॉर्मेंस देते हुए सपना हल्के नीले रंग के सलवार सूट में डांस करती नजर आ रही हैं.

उसके चेहरे के भाव हर पल बदलते रहते हैं. वह इस गाने पर झूमकर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. सपना इस अंदाज में भी बेहद प्यारी लग रही हैं. सपना का यह डांस वीडियो उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. आपको बता दें कि सपना चौधरी शुरुआत में हरियाणा में एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ थीं।

वह रागिनी कलाकारों की एक टीम का हिस्सा बनकर हरियाणा और आसपास के राज्यों में रागिनी प्रस्तुत करती थीं। ‘मोर म्यूजिक कंपनी’ द्वारा रिलीज किया गया हरियाणवी गाना ‘सॉलिड बॉडी रा’ पर सपना का डांस खूब वायरल हुआ और धीरे-धीरे सपना की लोकप्रियता बढ़ने लगी।

Bhojpuri Song: भोजपुरी गाना ‘आव हमार भिरी’ में काजल राघवानी ने पवन सिंह को दिखाई अदाएं