Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी के ताबड़तोड़ ठुमके, देख पब्लिक ने खोया होश; बुलाने पड़े बाउंसर

0
121
Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी के ताबड़तोड़ ठुमके, देख पब्लिक ने खोया होश; बुलाने पड़े बाउंसर

Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का नाम लेते ही स्टेज पर धमाल मचाने वाली अदाएं और उनके झन्नाटेदार ठुमके याद आ जाते हैं। सपना की खूबसूरती और कातिल अदाओं ने उन्हें देशभर में पॉपुलर बना दिया है। हाल ही में सपना चौधरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में सपना हरियाणवी गाने ‘चस्का रेड फरारी का…’ पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।

हमारे व्हाट्सएप चैनल को सब्सक्राइब करें और पाएं ताजा अपडेट

गोल-गोल कमर मटकाकर मचाया तहलका


वीडियो में सपना चौधरी अपने फैंस के बीच स्टेज पर गोल-गोल कमर मटकाते हुए परफॉर्म कर रही हैं। उनकी परफॉर्मेंस को देखने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए। भीड़ को काबू में रखने के लिए उनके चारों ओर बाउंसर खड़े नजर आ रहे हैं।

सपना का ये वीडियो इतना वायरल हो चुका है कि इसे यूट्यूब पर 57 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। सपना की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके डांस को लोग अपने फोन और कैमरों में कैद करने की होड़ में लगे हुए थे।

गाने की डिटेल

  • गाना: ‘चस्का रेड फरारी का’
  • सिंगर: राज मवार
  • बोल: आकाश जंगरा
  • चैनल: सोनोटेक रागनी

यह वीडियो करीब 5 साल पहले यूट्यूब चैनल सोनोटेक रागनी पर अपलोड किया गया था और आज भी इसकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है।

सपना चौधरी: हर उम्र के फैंस की पसंद

सपना चौधरी के डांस का क्रेज हर उम्र के लोगों में है। उनके डांस को देखकर सिर्फ जवान ही नहीं, बुजुर्ग भी झूमने पर मजबूर हो जाते हैं। सपना के ठुमकों ने न सिर्फ हरियाणा बल्कि पूरे भारत में उन्हें मशहूर बना दिया है। इस तरह के वायरल वीडियोज़ यह साबित करते हैं कि सपना चौधरी का डांस और उनकी अदाएं फैंस के दिलों पर राज करती रहेंगी।

यह भी पढ़ें : सपना चौधरी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस ने बुलाया हरियाणा की डांस क्वीन