Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी ने व्हाइट सूट में ‘रेड फरारी’ पर लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस बोले – “क्रेज कभी खत्म नहीं होगा”

0
179
Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी ने व्हाइट सूट में 'रेड फरारी' पर लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस बोले - "क्रेज कभी खत्म नहीं होगा"

Sapna Choudhary Dance Video : हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी एक बार फिर अपने डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनका सुपरहिट गाना “रेड फरारी” इन दिनों फिर से चर्चा में है। सपना का यह गाना और उनकी डांस परफॉर्मेंस आज भी फैंस को उतनी ही पसंद आ रही है, जितनी 2018 में थी।

हमारे व्हाट्सएप चैनल को सब्सक्राइब करें और पाएं ताजा अपडेट

व्हाइट सूट में सपना का ग्लैमरस अंदाज

वीडियो में सपना चौधरी सिंपल व्हाइट सूट पहनकर गजब की खूबसूरत लग रही हैं। उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस ने एक बार फिर फैंस को उनका दीवाना बना दिया है। सपना के डांस में जो जोश और कनेक्शन है, वह दर्शाता है कि उनका डांस के साथ गहरा नाता है।

फैंस के सिर चढ़ा सपना का जादू


“रेड फरारी” गाने पर सपना के डांस मूव्स ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। गाने पर अब तक 5.57 करोड़ व्यूज और 1.3 लाख लाइक्स आ चुके हैं। यह गाना सपना चौधरी के सबसे पॉपुलर गानों में से एक है, और इसकी दीवानगी आज भी फैंस के बीच बरकरार है।

2018 का गाना, लेकिन अब भी ट्रेंड में

यह गाना 2018 में रिलीज हुआ था, लेकिन इतने सालों बाद भी इसे देखने वालों का क्रेज कम नहीं हुआ है। सपना की परफॉर्मेंस के दौरान मौजूद भारी भीड़ इस बात का सबूत है कि वह कितनी बड़ी स्टार हैं।

सोने की तगड़ी के बाद नए गाने का इंतजार

हाल ही में सपना चौधरी का “सोने की तगड़ी” गाना रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया। अब उनके फैंस उनके नए गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सपना चौधरी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस ने बुलाया हरियाणा की डांस क्वीन