Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने हरियाणवीं गीत ‘मेरा के नापेगा भरतार’ पर किया धमाल

0
7976
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने हरियाणवीं गीत 'मेरा के नापेगा भरतार' पर किया धमाल
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने हरियाणवीं गीत 'मेरा के नापेगा भरतार' पर किया धमाल

Sapna Choudhary dance video on Mera Ke Napega Bhartar: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के डांस का जादू ऐसा है कि आप इसे कितनी भी बार देखें दोबारा देखने का मन करता है. उनकी खूबसूरती और बेबाक अंदाज हर किसी को उनका दीवाना बना देता है।

सपना चौधरी की अदाओं का जादू

कुछ ऐसा ही जादू है सपना के लाइव डांस वीडियो का, जिसे दो साल पहले यूट्यूब पर ‘टशन हरियाणवी’ चैनल ने शेयर किया था और अब तक इसे 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इस वीडियो में सपना चौधरी बैंगनी रंग का खूबसूरत सूट पहने हुए हैं और खुले आसमान के नीचे स्टेज पर अपने अनोखे अंदाज में डांस कर रही हैं. उनकी हर हरकत और चेहरे पर बदलते भावों ने इस परफॉर्मेंस की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं.

मेरा के नापेगा भरतार पर कमाल का डांस

वह सुपरहिट हरियाणवी गाना ‘मेरा के नापेगा भरतार’ पर ऐसा डांस कर रही हैं कि दर्शक इसे देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएं। इस बेहतरीन डांस वीडियो की खासियत यह है कि इसमें सपना की खूबसूरती और उनकी एनर्जी दोनों का जबरदस्त तालमेल नजर आ रहा है.

वीडियो में सपना चौधरी की खूबसूरती, उनके डांस मूव्स और उनके चेहरे के भावों का सम्मोहन ऐसा लग रहा है जैसे वह चांदनी में नहा रही हों। जैसे ही वह स्टेज पर उतरती हैं दर्शक उनकी हर अदा के दीवाने हो जाते हैं.

पर्पल सूट में सपना का अंदाज देखने लायक है. खुले आसमान के नीचे जिस तरह से वह आत्मविश्वास के साथ डांस करती हैं, उससे ऐसा लगता है मानो मंच पर चांदनी छा गई हो.

आपको यह जानकर भी खुशी होगी कि सपना चौधरी ने ‘मेरा के नापेगा भरतार’ गाने के ऑफिशियल वीडियो में अपनी अदाओं का जादू बिखेरा है.

इस सुपरहिट गाने को सिंगर देव कुमार देवा और कविता शोबू ने गाया है, जिसके बोल विनोद मोरखेरिया ने लिखे हैं और म्यूजिक आरके क्रू ने दिया है। सपना के इस खास वीडियो को देखने के बाद फैन्स के दिलों में सपना के लिए प्यार और भी बढ़ जाता है.

Bhojpuri Viral Video: Pawan Singh और Aastha Singh ने रात के समय किया बोल्ड डांस, वायरल हो गया वीडियो