Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांस का जलवा! सपना चौधरी के ‘पानी छलके’ पर धमाकेदार परफॉर्मेंस

0
59
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांस का जलवा! सपना चौधरी के 'पानी छलके' पर धमाकेदार परफॉर्मेंस

आज समाज, नई दिल्ली: Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी, नाम ही काफी है! हरियाणा की ये छोरी पूरे देश को अपने अंदाज में नचा रही है। सपना के स्टेज पर आते ही लाखों दिल धड़क उठते हैं। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में पहुंचने के बाद सपना की फैन फॉलोइंग आसमान छूने लगी। उनकी सादगी और देसी अंदाज ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया।

जबरदस्त डांस देख लोग हुए मदहोश

Sapna choudhary dance, sapna choudhary dance reel, Sapna Choudhary Viral Dance, Sapna Choudhary dance video, Sapna Choudhary ka dance, sapna ka dance, Chatak Matak, sapna choudhary dance on chatak matak

सपना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। हरे रंग के सूट में ‘पानी छलके’ गाने पर उनका डांस देख लोग मदहोश हो रहे हैं. बैकग्राउंड में स्विमिंग पूल है, जहां कुछ लोग नहा रहे हैं तो कुछ सपना का डांस देख नाच रहे हैं। हर कोई अपने-अपने तरीके से सपना के डांस का लुत्फ उठा रहा है।

सपना चौधरी की बात ही अलग

Sapna Choudhary

सपना के इस वीडियो को 4.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है। लोग कमेंट में सपना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। स्विमिंग पूल में मौजूद लड़के-लड़कियां भी सपना के साथ कदम से कदम मिलाते हैं और खूब मस्ती करते हैं। सपना चौधरी की बात ही अलग है। उनका डांस और स्टाइल ठीक-ठाक है, इसलिए हर कोई उनका मुरीद हो जाता है. गांव हो या शहर सपना का जादू हर जगह छाया हुआ है।

ये भी पढ़ें : Train travel in India : भारत में यातायात का सस्ता व सुगम माध्यम है रेल : वैष्णव