Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने एक बार फिर स्टेज पर धमाल मचा दिया। जब उन्होंने हरियाणवी गाने ‘बदली बदली लागे’ पर जोरदार डांस किया, तो पब्लिक झूम उठी। स्टेज पर उनका एनर्जी से भरपूर परफॉर्मेंस देखकर वहां मौजूद ताऊ इतने खुश हो गए कि उन्होंने नोटों की बारिश कर दी। सपना चौधरी ने इस पर क्या किया? चलिए, खुद ही देख लीजिए!
सपना का स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस
हरियाणवी इंडस्ट्री में अपने धमाकेदार डांस के लिए मशहूर सपना चौधरी जब स्टेज पर आईं, तो फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ‘बदली बदली लागे’ गाने की बीट्स पर सपना का कातिलाना डांस और एक्सप्रेशंस ने हर किसी का दिल जीत लिया। जैसे ही उन्होंने अपने डांस स्टेप्स तेज किए, वैसे ही पब्लिक भी उनके साथ झूमने लगी।
ताऊ ने उड़ा दिए नोट
सपना चौधरी के धमाकेदार डांस से खुश होकर एक बुजुर्ग ताऊ ने स्टेज पर चढ़कर उन पर नोटों की बारिश कर दी। यह नजारा देख स्टेज पर ही मौजूद दर्शक और भी ज्यादा उत्साहित हो गए। सपना ने भी ताऊ के इस अंदाज को बड़े ही मजेदार तरीके से हैंडल किया और अपने डांस को और भी एनर्जेटिक बना दिया।
इंटरनेट पर छाया वीडियो
सपना चौधरी का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उनके एनर्जी से भरपूर परफॉर्मेंस और ताऊ के इस अंदाज पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “सपना ने फिर से दिल जीत लिया!” तो किसी ने कहा, “ताऊ का ठाठ देखो, पूरी शान में नोट उड़ा रहे हैं!”
फैंस के लिए सपना का खास मैसेज
अपने इस वायरल वीडियो पर सपना चौधरी ने भी इंस्टाग्राम पर एक खास मैसेज दिया है। उन्होंने कहा, “आप सभी का इतना प्यार देखकर मैं अभिभूत हूं। बस ऐसे ही सपोर्ट करते रहिए और एन्जॉय करते रहिए!”