Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी के ‘दिल्ली में करता बदमाश’ गाने पर धमाकेदार डांस, देखकर फैंस हुए दीवाने

0
135
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी के 'दिल्ली में करता बदमाश' गाने पर धमाकेदार डांस, देखकर फैंस हुए दीवाने

Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी इंडस्ट्री में डांसर्स की कमी नहीं है, लेकिन जब बात सपना चौधरी की आती है, तो उन्हें टक्कर देना मुश्किल है। गोरी नागोरी, सुनीता बेबी और रचना तिवारी जैसी कई टैलेंटेड डांसर्स हैं, लेकिन सपना चौधरी की लोकप्रियता का लेवल आज भी अलग है।

उनके स्टेज शो में नोटों की बारिश देखना आम बात है। अगर आपने सपना चौधरी के लटके-झटके नहीं देखे, तो कुछ नहीं देखा। उनके डांस मूव्स इतने मनमोहक होते हैं कि फैंस के दिल धड़कने लगते हैं। हाल ही में सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं।

इस गाने पर डांस कर जीता फैंस का दिल

वायरल वीडियो में सपना चौधरी ‘दिल्ली में करता बदमाश पक्का हरियाणा का’ गाने पर डांस कर रही हैं। उनके साथ फैंस भी डांस करते नजर आ रहे हैं। सपना के ठुमके इतने जबरदस्त हैं कि छोटे-बड़े सभी उनके दीवाने हो रहे हैं।

22 मिलियन से ज्यादा व्यूज

इस वीडियो को दो साल पहले अपलोड किया गया था और इसे अब तक 22 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे हजारों कमेंट और लाइक भी मिल चुके हैं, जो सपना की लोकप्रियता का सबूत हैं।

नोटों की बारिश

3 मिनट 14 सेकंड के इस वीडियो में सपना चौधरी घूम-घूम कर अपने शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं। रात में रंग-बिरंगी लाइट्स में उनका डांस और भी आकर्षक लग रहा है। सपना साड़ी में बेहद प्यारी लग रही हैं और उनके फैंस उन पर नोटों की बारिश कर रहे हैं।

इस वीडियो को देसी गीत चैनल पर अपलोड किया गया है और इसे 1 लाख 10 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। अगर आपने यह वीडियो देखा है तो आप भी सपना के दीवाने हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें :‘छावा’ का तूफानी कलेक्शन! सिर्फ 41 करोड़ दूर, ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड टूटना तय