Sapna Choudhary Biopic: मशहूर हरियाणवी डांसर की बायोपिक ‘मैडम सपना’ पर काम शुरू

0
173
Sapna Choudhary Biopic मशहूर हरियाणवी डांसर की बायोपिक ‘मैडम सपना’ पर काम शुरू
Sapna Choudhary : Biopic मशहूर हरियाणवी डांसर की बायोपिक ‘मैडम सपना’ पर काम शुरू

Film ‘Madam Sapna’, (आज समाज), मुंबई: हजारों घूरती आंखों के बीच डंके की चोट पर अपना हुनर पेश करने वाली हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी पर बनने जा रही हिंदी फिल्म (बायोपिक) ‘मैडम सपना’ पर काम शुरू हो गया है। मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह ने यह जानकारी दी है। महेश भट्ट सपना चौधरी की बायोपिक लेकर आ रहे हैं और इसका टीजर पहले रिलीज हो चुका है।

सपना ने हर चुनौती का सामना कर बनाई पहचान

‘मैडम सपना’ एक ऐसी महिला की कहानी है जिसने हर चुनौती का सामना कर अपनी पहचान बनाई है। हरियाणा जैसे प्रदेश में जहां बेटियों की संख्या बेटों के मुकाबले देश में सबसे कम रही है, सपना चौधरी हजारों की भीड़ के सामने खुले मंच पर नाचकर हमेशा तहलका मचा देती हैं। रागिनियों के मंच पर कभी बस यह नाम (सपना चौधरी) ही हजारों की भीड़ जुटा देने के लिए काफी हुआ करता था। हालांकि, सपना चौधरी कहती हैं, मेरे लिए यह सब करना किसी चुनौती से कम नहीं रहा।

सपना की जिंदगी पर बन रही फिल्म ‘मैडम सपना’

गोवा, मुंबई जैसे शहरों में बंद कमरों, होटलों, डांस बार और पब में बाउंसरों की सुरक्षा के बीच नाचने वाली लड़कियों के लिए चांदनी बार जैसी वे जगहें महफूज ठिकाना रही हैं जहां दुनिया से छिपकर रात के अंधेरे में शरीफ लोग भी आते हैं। लेकिन, सपना चौधरी ने जो कुछ किया, दिन के उजाले में किया, डंके की चोट पर किया। फिल्म ‘मैडम सपना’ में सपना चौधरी की कहानी उनके छोटे घर से निकलकर बिग बॉस के घर तक आएगी और यहां से निकलकर उन सारे ठिकानों पर जाएगी, जहां-जहां सपना ने अपने कदमों के निशान छोड़े हैं।

जीवनी पर फिल्म बनने से मैं खुश : सपना

सपना चौधरी कहती हैं, हां, मेरी जिंदगी बहुत फिल्मी रही है और मैं खुश हूं कि इस जीवनी पर अब एक फिल्म बनने जा रही है। मुझे लोगों ने जब सपना मैडम कहकर बुलाना शुरू किया था, तो वही मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि थी और अब निर्माता विनय भारद्वाज ने इसी नाम को दुनिया भर में पहुंचाने का फैसला किया है तो मैं उनका ये एहसान कभी नहीं चुका पाऊंगी।

फिल्म के जरिये हम महिला सशक्तिकरण कहानी बताने जा रहे : निर्माता

‘मैडम सपना’  में शीर्षक रोल के लिए कई दिग्गज अभिनेत्रियों ने दिलचस्पी दिखाई है। इनमें से कौन बनेगी रागिनी की रानी, इसका ऐलान जल्द होने वाला है। निर्माता  विनय भारद्वाज ने कहा है कि फिल्म में सपना चौधरी के किरदार करने के लिए हिंदी सिनेमा व साउथ सिनेमा की कुछ दिग्गज अभिनेत्रियों से बात चल रही है।

उन्होंने यह भी बताया है कि इस फिल्म के जरिये हम महिला सशक्तिकरण की एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं, जिसकी नायिका ने अपने पिता से जीवन भर घाघरा चोली न पहनने का वादा किया था।

ऐलान पर हनी सिंह हुए प्रसन्न

निर्माता विनय भारद्वाज द्वारा ‘मैडम सपना’ के ऐलान पर मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह इतने प्रसन्न हुए हैं कि उन्होंने कालजयी गीतकार लखमीचंद की लिखी एक मशहूर रागिनी को इस फिल्म के लिए मुफ्त में फिर से रचने का फैसला किया है और निर्माता को इसे मुफ्त में तोहफे के तौर पर देने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : Sapna Choudhary: मशहूर हरियाणावी डांसर की ‘मैडम सपना’ नाम से बायोपिक लेकर आ रहे महेश भट्ट