Sapna Chaudhary ka Dance: हरियाणवी गानों की धुन इन दिनों हर तरफ सुनाई दे रही है। ऐसे में डांसिंग क्वीन सपना चौधरी की बात ना की जाए तो वह थोड़ी गलत बात होगी.

डांसिंग क्वीन के वीडियो सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाते नजर आते हैं. केवल गाने ही नहीं सपना के स्टेज शो भी यूट्यूब पर मिलियंस में व्यूज इकट्ठा करते हैं।

सपना चौधरी का जलवा

देसी क्वीन सपना चौधरी का जलवा आज पूरे देश में है। शायद ही कोई हो जो सपना को न जानता हो। युवाओं से लेकर बुजुर्ग हर कोई सपना के डांस का दीवाना है। स्टेज शो में सपना चौधरी का किसी कोई मुकाबला नहीं है।

बॉलिवुड की बड़ी बड़ी एक्ट्रेस सपना के सामने फीकी नजर आती है। सपना का जलवा ये है कि केवल देश ही नहीं विदेशों में भी सपना के स्टेज शो होते हैं।

हरियाणवी इंडस्ट्री में नाम बनाया

सालों पहले लोगों की खरी खोटी सुनते हुए जिस तरह सपना चौधरी ने हरियाणवी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है वह नाम कमा पाना इतना आसान काम नहीं है। सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत में खूब आलोचनाओं का सामना किया है।

सपना चौधरी सामने से जितनी हसीन और क्यूट नजर आती है, अंदर से वह उतनी ही स्ट्रांग हैं। सपना चौधरी से पंगा लेने से पहले लोग 10 बार सोचते हैं। सपना के गाने आए दिन सोशल मीडिया के गलियारों पर वायरल होते नजर आते हैं।

सपना के आगे बड़ी बड़ी एक्ट्रेस भी नहीं टिक पाती

देसी क्वीन सपना चौधरी आज वो नाम बन चुका है जिसके सामने बड़ी बड़ी एक्ट्रेस भी नहीं टिक पाती। सपना चौधरी के एक स्टेज शो की इतनी फीस है कि बड़ी बड़ी एक्ट्रेस भी इतना चार्ज नहीं करती होंगी।

सपना इकलौती ऐसी डांसर है जो स्टेज शो में माहिर हैं और इनके स्टेज शो में भीड़ का आलम तो देखने वाला होता है। कई बार तो ज्यादा भीड़ के कारण शो कैंसिल भी करने पड़े हैं। सपना के हर प्रोग्राम में लाखों लोग पहुंचते हैं।

सपना चौधरी का डांस

एंटरटेनमेंट की दुनिया में सपना काफी नाम कमा चुकी हैं। सपना चौधरी की दमदार फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। सूट सलवार में सपना चौधरी ने अपनी बलखाती अदाओं का जादू चलाया है।

सपना चौधरी को स्टेज शो पर डांस परफॉर्म करते हुए सामने बैठी ऑडियंस टकटकी लगाए निहार रही थी। सपना चौधरी को डांस करता देख उनपर से नज़रे हटा पाना नामुमकिन सा है।

जिस गाने पर स्टेज पर बिजलियां गिराती नजर आ रही हैं, उसका टाइटल जबर भरोटा रखा गया है। सपना चौधरी का हसीन अंदाज़ किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है। इस वीडियो को सपना के फैंस बार बार देख रहे हैं. और इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बरसात कर रहे हैं।

Sapna Choudhary Haryanvi Dance: सपना चौधरी के पल्ला लटके खड़ी मटके गीत पर फैंस ने भी किया जोरदार डांस