Sapna Chaudhary Dance Video: सपना चौधरी ने अब फिर डांस से बिखेरा जलवा, देख लोग बांध रहे तारीफों के पुल

0
135041
Sapna Chaudhary Dance Video: सपना चौधरी ने अब फिर डांस से बिखेरा जलवा, देख लोग बांध रहे तारीफों के पुल

Sapna Chaudhary Dance Video: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के गाने रिलीज होते ही छा जाते हैं, और ऐसा ही उनके हालिया गाने ‘सोने की तागड़ी’ के साथ हुआ। सपना चौधरी के फैन्स को इस गाने का बेसब्री से इंतजार था। इस गाने में सपना चौधरी का डांस लोगों को खूब दीवाना कर रहा है।

4 मिलियन से अधिक व्यूज

आपको बता दें इस गाने को रिलीज 4 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके थे। इस गाने में सपना चौधरी का जलवा और बिट्टू सोरखी का अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। गाने की कोरियोग्राफी और म्यूजिक की भी खूब तारीफ हो रही है।

फैन्स का रिएक्शन

गाने को लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सपना चौधरी का ये गाना तो सुपरहिट है!” दूसरे ने कहा, “सोने की तागड़ी में सपना ने फिर से दिल जीत लिया।”

सोने की तागड़ी’ गाना तेजी से यूट्यूब पर ट्रेंड

‘सोने की तागड़ी’ गाना तेजी से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। सपना चौधरी और उनकी टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनके गानों की फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं देखा है, तो इसे यूट्यूब पर जरूर देखें और सपना चौधरी के धमाकेदार अंदाज का लुत्फ उठाएं।

गाने की टीम और डिटेल्स

डांस परफॉर्मेंस: सपना चौधरी और बिट्टू सोरखी
सिंगर: कविता शोभू
म्यूजिक: गुलशन
निर्देशन: फरिश्ता
कोरियोग्राफी: इंदु शर्मा
मेकअप: आंचल चौहान