Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी का ‘बलम मेरा गोरा चिट्टा छैल’ पर धमाकेदार डांस, देखकर लोग हुए लट्टू 

0
409
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी का 'बलम मेरा गोरा चिट्टा छैल' पर धमाकेदार डांस, देखकर लोग हुए लट्टू 
आज समाज, नई दिल्ली: Sapna Choudhary Dance: आजकल सपना के पुराने और नए गानों और उनके स्टेज परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आप उनके फैन हों या नहीं, सपना के गाने कम से कम एक बार तो सुनने का मन करता ही है।  हाल ही में सपना चौधरी का एक डांस वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने ‘बलम’ गाने पर अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया था।
स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान सपना चौधरी सूट-सलवार पहनकर ‘बलम मेरा गोरा चिट्टा छैल’ गाने पर जमकर डांस करती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी ने अपने हर स्टेप से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया और आप भी उनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।

वीडियो बार बार देख रहे लोग 

सपना के इस डांस वीडियो को ‘देसी गीत’ यूट्यूब चैनल ने 2023 में अपलोड किया था। 14 महीनों में इस वीडियो को 4.2 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। ‘बलम’ गाने पर डांस करते हुए सपना हल्के नीले रंग के सलवार सूट में नज़र आ रही हैं।
हर पल उनके चेहरे के हाव-भाव बदलते रहते हैं। वह इस गाने पर पूरे जोश के साथ परफॉर्म कर रही हैं। इस अंदाज़ में भी सपना बेहद क्यूट लग रही हैं। सपना का यह डांस वीडियो उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है।

सपना का डांस खूब वायरल 

आपको बता दें कि सपना चौधरी शुरुआत में हरियाणा में एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ काम करती थीं। वह रागिनी कलाकारों की टीम के साथ हरियाणा और आसपास के राज्यों में रागिनी पेश करती थीं। ‘मोर म्यूजिक कंपनी’ द्वारा रिलीज़ किए गए हरियाणवी गाने ‘सॉलिड बॉडी रे’ पर सपना का डांस खूब वायरल हुआ और धीरे-धीरे सपना की लोकप्रियता बढ़ने लगी।