Sanyukt Kisan Morcha News रोहतक में 27 जनवरी को होगी संयुक्त किसान मोर्चा, हरियाणा की अहम बैठक
संजीव कौशिक, रोहतक :
Sanyukt Kisan Morcha News : संयुक्त किसान मोर्चा, हरियाणा की महत्वपूर्ण बैठक 27 जनवरी को सुबह 11 बजे सोनीपत रोड़ स्थित मारूति एजेंसी के सामने कोठी नंबर 702 में होगी। बैठक में मोर्चा से जुड़े प्रदेश के करीब 40 किसान संगठनों के प्रतिनिधि एंव खाप पंचायतों के प्रधान शिरकत करेंगे। यहां जारी एक संयुक्त बयान में जानकारी देते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य वीरेंद्र सिंह हुड्डा, सरदार गुरनाम सिंह झब्बर व सरदार जसबीर सिंह भाटी ने बताया कि बैठक का उद्देश्य आंदोलन स्थगन के बाद बीते समय में केंद्र एवं राज्य सरकार की गतिविधियों की समीक्षा करना एवं आगामी रणनीति पर चर्चा करना है।
एसकेएम अभी सरकार द्वारा मांगे गए समय का इंतजार कर रहा
उन्होंने बताया कि संयुक्त मोर्चा का आज भी ध्येय है कि जब तक एमएसपी की कानूनी गारंटी, मृतक किसानों को शहीद का दर्जा एवं परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था समेत अन्य मांगे पूरी नहीं जाती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।(Sanyukt Kisan Morcha News) चूंकि पांच राज्यों में चुनाव हैं और कोरोना की तीसरी लहर है, इन सब परिस्थितियों को देखते हुए एसकेएम अभी सरकार द्वारा मांगे गए समय का इंतजार कर रहा है, यदि सरकार ने कोई षड़यंत्र करने की कोशिश की तो आंदोलन को फिर से पुरानी तर्ज पर खड़ा होने में देर नहीं लगेगी। मोर्चा के प्रतिनिधियों ने अपील की कि प्रदेश के सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधि एवं खाप प्रधान समय से बैठक में पहुंचे। (Sanyukt Kisan Morcha News