Sanya Malhotra Spotted at Airport

0
707
Sanya Malhotra Spotted at Airport

Sanya Malhotra Spotted at Airport

आज समाज डिजिटल, मुंबई
सान्या मल्होत्रा एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। जिनका जन्म 25 फरवरी 1992 को नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। सान्या मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग की, उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर में कई विज्ञापनों में भी काम किया है।

उन्होंने अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत 2016 में नितेश तिवारी की बहुचर्चित बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्‍म दंगल से की थी। जिसमें उन्होंने पहलवान बबीता कुमारी का किरदार निभाया था।

उन्‍होंने कॉमेडी-ड्रामा फिल्‍म बधाई हो (2018) और रोमांस फोटोग्राफ (2019) में अभिनय किया। फिल्म शकुंतला देवी में सान्या, शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बनर्जी के रोल निभाया है। सान्या मल्होत्रा को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

READ ALSO : नानी बनकर बेहद खुश हैं प्रियंका चोपड़ा की मां, जाने बच्चे के नाम को लेकर किया क्या खुलासा Madhu Chopra Talks About Her Grandchild Name

READ ALSO : रकुल प्रीत सिंह बॉलीवुड से दूर मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं और तस्वीरें शेयर कर रही हैं Rakul Preet Singh Is Sharing Pictures

Connect With Us : Twitter Facebook