सतीश बंसल,सिरसा:
कई सामाजिक संस्थाओं में अपनी महत्ती भूमिका निभाने वाली सिरसा निवासी संतोषराज को अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद की महिला विंग की राज्य प्रधान नियुक्त किया गया है। वहीं पुरुष विंग में गुरभेज सिंह को परिषद का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति पर उन्होंने राष्ट्रीय प्रधान अश्विन मेहदिया, राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र तिवारी व राष्ट्रीय महिला सचिव आई कविता का आभार जताया है। वहीं अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उनकी नियुक्ति पर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी को आश्वस्त किया कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसपर वे पूरी तरह से खरा उतरने का काम करेंगी और इस जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी व कर्तव्यपरायणता से निर्वहन करेंगी। बता दें कि इससे पहले वे अखिल भारतीय सेवा संघ, अमर सत्या फाऊंडेशन संस्थाओं में काम कर रही है।
ये भी पढ़ें : शिविर में 281 नेत्र रोगियों की जांच, 55 आपरेशन के लिए चयनित