Sant Shri Asharamji Ashram : विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर संपन्न 

0
157
Sant Shri Asharamji Ashram
Aaj Samaj (आज समाज),Sant Shri Asharamji Ashram,पानीपत : संत श्री आशारामजी आश्रम, गांव डाढोला में तीन दिवसीय 23 से 25 मार्च विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। इस आवासीय शिविर में हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों से आए भारी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविर का संचालन विशेष रूप से अहमदाबाद से आए वर्धा भाई व उनकी टीम ने किया। शिविर में विद्यार्थियों को शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक उन्नति के सूत्र बताए गए। विभिन्न खेलों एवं प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया । विद्यार्थियों की दिनचर्या प्रातः 5:00 से प्रारंभ हो जाती थी। प्राणायाम, ध्यान, संध्या आदि की विशेषता पर जोर देते हुए जीवन में प्रत्येक क्षेत्र में उन्नति की ओर अग्रसर होने के लिए संत आशारामजी बापू के दिव्य प्रवचनों के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया गया। आश्रम के शुद्ध, पवित्र और हरे-भरे वातावरण का विद्यार्थियों ने पूर्ण रूप से आनंद लिया। शिविर के अंतिम दिवस 25 मार्च को प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। होली का त्यौहार भी बहुत धूमधाम से वैदिक परंपरा से मनाया गया। जिसमें भारी संख्या में साधकों एवं विद्यार्थियों ने पलाश के फूलों से होली खेली। इस अवसर पर मुख्य रूप से आश्रम सेवा मंडल के प्रधान सुभाष मलिक, अशोक मिगलानी तथा उनके सहयोगी वेद प्रकाश, राजकुमार, दिनेश कुमार, रमेश गोयल, संतोष कुमार, शकुंतला बहन, दर्शना बहन, संजना बहन कमलेश चुग, आकांक्षा आदि अनेक सेवादार उपस्थित रहे।