आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (Sant Shiromani Durbal Nath Maharaj declared a national saint) खटीक समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि 1008 दुर्बल नाथ महाराज को भारत सरकार ने राष्ट्रीय संत और भारत सरकार अनुसूचित जनजाति के संतो और महापुरुषों की जयंती पुण्यतिथि मनाने वाले सरकारी सूची में शामिल के जाने से खटीक समाज में खुशी की लहर है। जानकारी देते हुए खटीक समाज के मीडिया प्रभारी रोहित बड़गुर्जर ने बताया कि समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात है ऐतिहासिक निर्णय के लिए भारत सरकार धन्यवाद की पात्र है। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक कार्य को मुकाम तक पहुंचाने के लिए केंद्रीय अधिकारिता मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक का काफी संघर्ष रहा है।
खटीक समाज को सरकार ने गौरवान्वित किया
जिसके बूते पर आज का दिन समाज के लिए स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जा रहा है। सरकार के इस कदम से देश ही नहीं बल्कि विश्व भर में फैले खटीक समाज को सरकार ने गौरवान्वित किया है। रोहित ने बताया कि पानीपत के समस्त खटीक समाज की तरफ से केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र खटीक व सांसद भोला सिंह बड़गुर्जर का अभिनंदन किया जाएगा, जिनकी मेहनत और लगन से यह कार्य सिद्ध हुआ है। इस मौके पर प्रधान ओमप्रकाश उर्फ बिल्लू एडवोकेट, सतपाल बडगुर्जर, आत्माराम राणा, डा.एमपी सिंह, तिलक राजोरा, सुनील बागड़ी, उत्तर कुमार, नितिन पेवदी, मंगल सिंह राणा, विक्रम बड़गुर्जर, घिसाराम, रोशन लाल व सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।