राजपुरा: आईटीवी नेटवर्क फाउंडेशन की मुहिम राजपुरा के लोग भी जुड़ गये हैं। सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के आशीर्वाद से किसी भी प्राकृतिक आपदा में हमेशा मानवता की सेवा तथा मदद में आगे रहने वाली संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा करोना वायरस के कारण देश में पैदा हुई स्थिति के कारण कमाने खाने को विवश हुए जरूरतमंद लोगों तथा उनके के परिवार की भूख मिटाने के लिए राशन , सब्जियां तथा अन्य समान वितरण किया जाता है। इसी कड़ी के तहत संत निरंकारी मिशन की ब्रांच राजपुरा के संयोजक व जिला पटियाला के जोनल इंचार्ज राधेश्याम के नेतृत्व में आज राजपुरा के गांव शामदू में 150 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया। गौरतलब है कि मिशन द्वारा जरूरतमंदों को राशन, सब्जियां, तथा अन्य जरूरत के समान का वितरण लगातार जारी है।
इस मौके पर लोगों ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के कारण कामकाज बंद होने से घर में पैसे की दिक्कत से राशन लेने में समस्या उत्पन्न हो गई थी लेकिन आज यहां निरंकारी मिशन द्वारा हमारा तथा हमारे परिवार का पेट भरने के लिए राशन भेजा गया है जिसके लिए वह सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।