डाक्टर भीमराव अम्बेडकर भवन में हुआ संत कबीर जयंती का आयोजन

0
267
Sant Kabir Jayanti Organized
Sant Kabir Jayanti Organized

नीरज कौशिक, Mahendragarh News : डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक समिति के तत्वावधान में आज 14 जून मंगलवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में संत कबीर जयंती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डा. बनवारीलाल मंत्री हरियाणा सरकार व प्रो. रामबिलाश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़ें : हमें शिवाजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए :- कैलाश पाली

वाणी और लेखनी से समस्त समाज को जागरूक

इस दौरान अतिथियों ने कबीर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। समिति के प्रधान सुन्दरलाल जौरासिया की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में समिति के समस्त पदाधिकारियों ने मिलकर पंचशील की प्रतीक पांच मोमबत्ती जलाकर कबीर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । मंत्री डा. बनवारी लाल ने अपने सम्बोधन में बताया कि संत कबीर साहब महान क्रांतिकारी विचारधारा एवं उच्च व्यक्तित्व के महान संत थे। उन्होंने अपनी वाणी और लेखनी से समस्त समाज को जागरूक करने का कार्य किया। उनके द्वारा बनाए गये दोहे समस्त मानव जाति का मार्गदर्शन करते हैं।

कबीर जी ने संदेश दिया कि मानव सेवा से आदमी ऊंचा पद और मान सम्मान प्राप्त करता है। इस संसार में कोई व्यक्ति छोटा बड़ा नहीं होता, मानव-मानव एक समान होता है। इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने कबीर साहब की शिक्षाओं को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया।

इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग रहे उपस्थित

इस मौके पर प्रधान सुंदरलाल जौरासिया, सचिव रमेश खींची, सरपंच छन्नानाराम, छोटेलाल थानेदार, रामअवतार मांड्या, सरजीत नंबरदार, महिपाल मालडा, संतलाल खिच्ची, ताराचंद मास्टर, गजराज चौहान, मंजीत जौरासिया, दिनेश रंगा, विजय सिंह, प्रहलाद चौहान, मंजीत जौरासिया, दिनेश रंगा, विजय सिंह, प्रहलाद चौहान, अरूण नारनौलिया, दाताराम, महेन्द्र तंवर, हंसराज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : रोहतक में 80 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड

ये भी पढ़ें : अंतर-राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर 92 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर जीवन बचाने के संकल्प को दोहराया

ये भी पढ़ें : संत शिरोमणि गुरु रविदास, तेज कॉलोनी रोहतक परिसर में 18 स्थापना दिवस समारोह

Connect With Us: Twitter Facebook