Aaj Samaj (आज समाज),Sant Asharamji Bapu,पानीपत : संत आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित मातृ पितृ पूजन दिवस का भव्य आयोजन डाढोला गांव स्थित बापूजी के आश्रम में संपन्न हुआ। एक तरफ जहां निरंतर आधुनिक जीवन शैली से प्रभावित युवा पीढ़ी में वैलेंटाइन डे मनाने की ओढ़ है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात के साथ ही वैलेंटाइन डे के दुष्परिणाम को रोकने के लिए संत आशारामजी बापू की प्रेरणा से संपूर्ण विश्व में 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस सुनिश्चित किया गया है। अतः यह कार्यक्रम डाढोला गांव स्थित आश्रम में आज भव्य रूप से मनाया गया। जहां पानीपत जिले के विभिन्न स्थानों से भारी संख्या में माता-पिता और बच्चे इस पूजन में सम्मिलित हुए । बच्चों ने अपने माता-पिता को देव तुल्य जानकर उनको तिलक लगाया तत्पश्चात उन्हें प्रणाम कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया तथा गणेशजी की तरह अपने माता-पिता की सात प्रदक्षिणा की । माता-पिता ने भी बच्चों को स्नेह से अपने गले की पुष्पमाला पहनाकर उनको अपने गले लगाया।

 

सभी बच्चों को उपहार भेंट किए

आश्रम की तरफ से सभी बच्चों को उपहार भेंट किए गए तथा सभी को भोजन प्रसाद कराया गया। आश्रम के संचालक अभिषेक ने बताया कि यह मातृ पितृ पूजन दिवस की स्थापना संत आशारामजी बापू ने सन 2006 में कई थी। तब से यह महापर्व पूरे विश्व में बड़ी धूमधाम से प्रत्येक स्थान पर मनाया जाता है। भारतीय संस्कृति की ऐसी अपार सेवा करने के कारण ही षड्यंत्रकारियों ने झूठे आरोप लगाकर उनको कारागृह में भिजवा दिया। आज वह हार्ट अटैक जैसी बीमारी से पीड़ित हैं और उनको 11 साल में एक बार भी बेल या पैरोल नहीं दी जा रही है। बापू के करोड़ों भक्त सरकार से यही मांग करते हैं कि उन्हें इलाज के लिए कुछ दिनों के लिए शीघ्र ही रिहा किया जाए। इस कार्यक्रम के आयोजन में अंकित, अंकुर, अमित, देवेंद्र, विक्की, हनी, सीमा, शकुंतला, विमला, श्वेता आदि प्रमुख सेवादार उपस्थित रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook