Aaj Samaj (आज समाज),Sanstha Art of Living, मनोज वर्मा,कैथल : आध्यामिक गुरु श्री श्री रविशंकर द्वारा संचालित संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा महाशिवरात्रि के शुभ उपलक्ष्य में सुम़धुर भजनों से सुसज्जित दिव्य भजन संध्या का आयोजन भव्य स्तर पर वेद विज्ञान महाविद्यापीठ कपिस्थल आश्रम कैथल में किया गया। आचार्या कंचन सेठ एवं अल्पना मित्तल ने बताया कि वेदविज्ञान महाविद्यापीठ कपिस्थल आश्रम में आयोजित दिव्य भजन संध्या का शुभारंभ आर्ट ऑफ लिविंग आचार्य दीपक सेठ एडवोकेट द्वारा दीप प्रज्वलन संग गुरु-पूजा के पश्चात् शेफाली खुराना द्वारा मधुर स्वर में गणेश वंदना वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा गाकर किया गया।
तत्पश्चात् सुनील खुराना द्वारा गुरु चरणों में समर्पित गाये गये भावपूर्ण भजन ओम गुरु ओम् गुरु ओम् गुरु देवा ने लगभग 300 साधकों को भक्तिमय संगीत की अनंत गहराइयों में सराबोर करते हुए असीम ऊर्जा एवं दिव्यानंद की अलौकिक अनुभूति करवाई। इस अवसर पर दीपक सेठ द्वारा मधुर स्वर में गाये गए शिव-स्तुति के भावपूर्ण भजन शिव शम्भू शम्भू; शिव शम्भू महादेवाय; हर हर हर हर महादेवाय शिव शम्भू महादेवाय ने प्रत्येक साधक को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉक्टर विकास भटनागर द्वारा कलात्मक संगीत से सुसज्जित भजन नारायण नारायण जय जय गोविंद हरे नारायण नारायण जय जय गोपाल हरे की मनमोहक गूंज से सम्पूर्ण वातावरण अध्यात्मिकता की पवित्र खुशबू से महक उठा।
शेफाली खुराना द्वारा देवों के देव भगवान शिव जी के चरणों में समर्पित भावपूर्ण भजन शिव राजा महेश्वराय जय शंकर शिव शम्भू ने सभी साधकों को परमात्मा के चरणों में नतमस्तक कर दिया। इसके अतिरिक्त साधिका विरण्या शर्मा द्वारा मधुर स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ करना आज के कार्यक्रम की दिव्य विशेषता रही। कार्यक्रम के अंतिम चरण में आचार्या अल्पना मित्तल ने वेदविज्ञान महाविद्यापीठ कपिस्थल आश्रम कैथल में 8 अगस्त से 13 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले आनंद अनुभूति शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को आर्ट ऑफ लिविंग परिवार का अटूट हिस्सा बनने का आव्हान किया ताकि समाज के सभी वर्ग के लोगों के जीवन को सुरभित करने हेतु उनके जीवन में स्वस्थ व सकारात्मक दृष्टिकोण को उनकी जीवन शैली का अभिन्न अंग बनाते हुए दिव्य समाज निर्माण के दिव्य स्वप्न को मूर्त्त रूप प्रदान किया जा सके।
कार्यक्रम का समापन सभी साधकों द्वारा गुरु-आशीष सूचक प्रशाद ग्रहण करने से हुआ। इस दिव्य आयोजन की सफलता तय करने में दीपक सेठ एडवोकेट, अल्पना मित्तल, कंचन सेठ, डॉक्टर विकास भटनागर, सोनिया मिगलानी, कृष्ण मिगलानी, सावन्त कुमार, भारत खुराना पीयूष हसीजा, सुनील खुराना, उमा वर्मा, शैलजा खुराना, शेफाली खुराना, सुमन सेठ, रुचि शर्मा, गुलाब सिंह, शशि अरोड़ा, दैविक खुराना, कविता गाँधी तथा कमल कांत गान्धी आदि स्वयंसेवकों ने प्रमुख भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें : Employees Cricket Club : एम्प्लाइज इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ