Aaj Samaj (आज समाज),Sanskriti Raksha Yatra,पानीपत : 8 मार्च विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में पानीपत में विशाल संस्कृति रक्षा यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ो की संख्या में मौजूद लोगों का एक ही नारा था रिहा करो रिहा करो बापूजी को रिहा करो। यात्रा जोध सचियार गुरुद्वारे से प्रारम्भ होकर संजय चौक से होती हुई लघु सचिवालय में समाप्त हुई। लगभग 11 वर्षों से एक झूठे और बनावटी केस में राजस्थान के जोधपुर कारागार में रखे गये 86 वर्षीय संत आशारामजी बापू के स्वास्थ्य की स्थिति अत्यंत नाजुक है। जेल जाने से पूर्व 74 वर्ष की उम्र में अति व्यस्त जीवनशैली के बावजूद बापू को सिर्फ ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया व पीठ-दर्द की तकलीफ थी, लेकिन 11.5 वर्षों से अधिक समय से लगातार कस्टडी के तनावयुक्त वातावरण से अब 86 वर्ष की इस वयोवृद्ध अवस्था में उनको हृदय रोग, पौरुष ग्रंथि की वृद्धि, संधिवात एवं रक्ताल्पता आदि नई बीमारियों ने भी घेर लिया है। इन प्राणघातक बीमारियों की निवृत्ति न होने से उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है।

 

पूरे देश में 8 मार्च विश्व महिला दिवस के निमित्त संत आशारामजी बापू की रिहाई हेतु मांग उठ रही है। रेली, मौन यात्रा, धरना आदि करके व जन प्रतिनिधियों, विधायकों, सांसदों, कलेक्टर आदि के माध्यम से माननीय महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर बापूजी की रिहाई की मांग की जा रही है। इस मांग को अनेक संतो-महंतो, गणमान्य प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक संगठनों, राजनेताओं, न्यायविदों का समर्थन मिल रहा है । देश भर में अपार जनसमूह द्वारा ऐसी यात्राएं होती रहेंगी। यात्रा में महिला उत्थान मंडल से मीना मित्तल, कमलेश मलिक, दर्शना पूरी, माया यादव तथा श्री योग वेदांत सेवा समिति से सुभाष मालिक, अशोक मिगलानी, रमेश गोयल, राजकुमार तथा संत आशारामजी आश्रम के संचालक अभिषेक भाई उपस्थित रहे।