पूरे देश में 8 मार्च विश्व महिला दिवस के निमित्त संत आशारामजी बापू की रिहाई हेतु मांग उठ रही है। रेली, मौन यात्रा, धरना आदि करके व जन प्रतिनिधियों, विधायकों, सांसदों, कलेक्टर आदि के माध्यम से माननीय महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर बापूजी की रिहाई की मांग की जा रही है। इस मांग को अनेक संतो-महंतो, गणमान्य प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक संगठनों, राजनेताओं, न्यायविदों का समर्थन मिल रहा है । देश भर में अपार जनसमूह द्वारा ऐसी यात्राएं होती रहेंगी। यात्रा में महिला उत्थान मंडल से मीना मित्तल, कमलेश मलिक, दर्शना पूरी, माया यादव तथा श्री योग वेदांत सेवा समिति से सुभाष मालिक, अशोक मिगलानी, रमेश गोयल, राजकुमार तथा संत आशारामजी आश्रम के संचालक अभिषेक भाई उपस्थित रहे।
- Principal Pratima Sharma : लक्ष्य बहुत ऊंचा था और चुनौतियां बहुत बड़ी, परंतु हौसला उससे भी बड़ा था : प्रतिमा शर्मा
- Jyoti Sharma Submitted Her Resignation : अविश्वास प्रस्ताव के चलते पानीपत जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने सौंपा इस्तीफा
- Connect With Us: Twitter Facebook