संस्कारों की रक्षक है संस्कृत – डॉ. पवित्रा राव

0
335
Sanskrit is the protector of values - Dr. Pavitra Rao
Sanskrit is the protector of values - Dr. Pavitra Rao

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
संस्कृत भारती हरियाणा द्वारा विगत 5 जनवरी से संचालित प्रबोधनवर्ग के समापन अवसर पर शुक्रवार को शहर महेंद्रगढ़ में राव तुलाराम चौक से लेकर मोदाश्रम मंदिर तक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आरपीएस, श्रीकृष्णा स्कूल के बच्चों व प्रदेश के अन्य जिलों से आए छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा, सीईओ मनीष, नगरपालिका चेयरमैन रमेश सैनी, डॉ. किशोर तिजारा, कैलाश शर्मा, प्रमोद शास्त्री, दिनेश कुमार, देवेन्द्र पुनिया ने राव तुलाराम चौक पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।

संस्कृत ज्ञान विज्ञान का भंडार है – दिनेश शास्त्री

Sanskrit is the protector of values - Dr. Pavitra Rao
Sanskrit is the protector of values – Dr. Pavitra Rao

शोभायात्रा में संस्कृत श्लोकों, गीतों, ध्येय वाक्यों के साथ बाजार में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में संस्कृतभारती द्वारा आयोजित वर्ग के शिक्षार्थी, शिक्षक, विद्यालय के विद्यार्थियों एवं व्यवस्थागण ने जोश के साथ नारे लगाते हुए शहर में संस्कृत का वातावरण बनाया। संस्कृतभारती का लक्ष्य है कि हरियाणा में संस्कृत व्यवहार की भाषा बने। इसके लिए सामाजिक जागरुकता व सहयोग की आवश्यकता है । शोभायात्रा की अध्यक्षता कर रहे अशोक बुचोली ने कहा कि वर्तमान समय में संस्कृत की सभी जगह आवश्यकता है। सभी विषयों का मूल संस्कृत है। शोभायात्रा में डॉ. दिनेश शास्त्री, अतिथि परिचय व स्वागत प्रान्तमन्त्री प्रमोद शास्त्री, उद्बोधन वर्गाधिकारी दीपक कुमार, धन्यवाद ज्ञापन अशोक बुचोली ने किया।

इस अवसर पर अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे

इस अवसर पर अनिल शास्त्री, गुरजीत व अजय, रजनी व अन्य शिक्षक प्रबन्धक तथा योगेश शास्त्री, बिजेन्द्र शास्त्री, सज्जन शास्त्री, मदन शास्त्री, ईश्वर शास्त्री, डॉ. सुमन, वीणा, मोनिका, डॉ. सविता, डॉ. नवीन, राकेश कुमार, अभिषेक, कैप्टन हंसराज, मनोज शास्त्री, मांगेराम, दीपक सुरजनवास, मुकेश, भवानी शर्मा, दयाशंकर तिवाड़ी, लक्ष्मीनारायण, बिल्लू मेघनवास, सोनू प्रधान, मुकेश राव, कुलदीप शास्त्री, विजय यादव , डॉ. महावीर, राजकुमार, प्रदीप यादव, रामसिंह, बबलू गुर्जर, रामचंद्र कौशिक सहित अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़ें :महेंद्रगढ़ में 17 जनवरी को होगा श्री श्याम गुणगान महोत्सव

ये भी पढ़ें : श्री ओम साईंराम स्कूल में मनाया लोहड़ी एवं मकर सक्रांति पर्व

ये भी पढ़ें :नहीं थम रहा ओवरलोड टूट रही सड़कें, सो रहे हैं अधिकारी

Connect With Us: Twitter Facebook