Aaj Samaj (आज समाज), I.B College Panipat, पानीपत : आई.बी.महाविद्यालय में संस्कारशाला क्लब, एन.सी.सी इकाई और एन.एस.एस के संयुक्त तत्वावधान में “ वस्त्र वितरण- एक पहल “ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस नेक कार्यक्रम का शुभारम्भ एल.एन. मिगलानी, महासचिव, कॉलेज गवर्निंग बॉडी एवं प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने किया और कहा कि वर्तमान में हमारे आस-पास कई ऐसे लोग है, जिनके पास तन ढकने के लिए पर्याप्त वस्त्र नहीं है और जैसा की ठंड का मौसम अपने चरम पर है तो हम सब का दायित्व बनता है कि ऐसे लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए। उन्होंने आगे बताया की स्टाफ और क्लब ने मिलकर जरूरतमंद लोगों के लिए 200 पैकेट्स ऊनी वस्त्र, कम्बल, जूते इत्यादि के तैयार कर दिए हैं और इन्हें मित्तल मेगा मॉल के पीछे बस्ती में एवं गोहाना रोड के समीप गौशाला में वितरित किये जायेंगे।

गरीब और जरूरतमंद लोगो के लिए कुछ करना एक सराहनीय कार्य

कार्यक्रम के संयोजक अश्वनी गुप्ता ने कहा कि समाज सेवा करना तथा गरीब और जरूरतमंद लोगो के लिए कुछ करना एक सराहनीय कार्य है और हर एक को इससे जुड़ना चाहिए। पंद्रह दिनों से क्लब के सदस्य इस नेक काम को सफल करने के लिए कार्यरत थे। इस अवसर पर उप-प्राचार्य प्रो. रंजना शर्मा ,डॉ मोहम्मद इशाक, एन.सी.सी प्रभारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार, एन.एस.एस प्रभारी डॉ जोगेश आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन में  प्रो. विनय भारती, प्रो अंजलि गुप्ता, प्रो निशा गुप्ता, प्रो मनित कौर, ललित कुमार और गणेश ने मुख्य रूप से भूमिका निभाई। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रबंधक समिति के महासचिव एल.एन. मिगलानी और प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने संस्कारशाला क्लब, एन.सी.सी इकाई और एन.एस.एस के सभी सदस्यों को बधाई दी।