• अभिभावक सर्दी के मौसम में अपने बच्चों का रखे विशेष ध्यान :- सिविल सर्जन डॉ. रेणु चावला

Aaj Samaj (आज समाज),Sans campaign launched in district Kaithal ,मनोज वर्मा ,कैथल: जिला कैथल में सांस अभियान का शुभारंभ सिविल सर्जन डा. रेणु चावला द्वारा जिला नागरिक हस्पताल कैथल से किया गया। सिविल सर्जन डा. रेणु चावला ने बताया कि निमोनिया के कारण होने वाली मृत्यु (01-05 वर्ष) को कम करने के उदेश्य से, हरियाणा सरकार द्वारा सांस अभियान 28 फरवरी 2024 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान आशा वर्कर घर घर जाकर 0 से 05 वर्ष तक बच्चों की स्क्रीनिंग करेंगी तथा संदिग्ध बच्चों को पड़ताल करके उन्हें उचित ईलाज हेतू उच्च हस्पताल में रैफर किया जायेगा तथा सभी सरकारी हस्पतालों में निमोनिया के मरीजों की विशेष देखभाल की जायेगी।

समारोह की झलकिया कैमरा की नजर से

उन्होंने बताया कि जन्म से लेकर 05 वर्ष तक बच्चों की होने वाली मृत्यु में निमोनियो मुख्य कारण है, जिसे टीकाकरण के द्वारा काफी हद तक कम किया जा सकता है। निमोनिया की रोकथाम हेतू स्वास्थ्य विभाग में पीसीवी (Pneumonia Conjugate Vaccine) से टीकाकरण किया जा रहा है। निमोनिया रोधक पी.सी.वी. इजेक्शन की पहली डोज 1 1/2 माह पर, दूसरी डोज 3 1/2 माह पर तथा बूस्टर डोज नौ माह पर लगाया जाता है। आशा वर्कर द्वारा घर घर जाकर पीसीवी टीकाकरण से छुटे बच्चों की सूची तैयार करके, उनका टीकाकरण करवाया जायेगा तथा निमोनिया के लक्षणो तथा उसके घरेलू उपचार बारे भी बताया जायेगा। उन्होंने सभी जिला वासियों से अपील की गई कि यह जन्म से लेकर 05 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावक सर्दी के मौसम में अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखे, निर्धारित समय पर निमोनिया रोधक पी.सी.वी टीकाकरण करवाये तथा निमोनिया के लक्षण होंने पर तुरन्त चिकित्सीय सहायता के लिये नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में संपर्क करें।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नवराज सिंह ने बताया कि निमोनिया के मुख्य लक्षण बच्चों द्वारा खाना पीना न कर पाना, तेज बुखार, सांस लेते समय छाती का नीचे धंसना, खांसी और जुकाम का बढ़ना, तेज सांस, झटके आना, सुस्ती व अधिक नींद आना होते है। इस अवसर पर डॉ. सचिन माण्डले, डॉॅ. अनिल अग्रवाल, डॉॅ. नवराज सिंह, डॉॅ. हिमान्सु बन्सल तथा हस्पताल के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Cowshed located in Phusgarh :16 नवंबर को होगी फूसगढ़ स्थित गौशाला में दुधारू गाय खरीदने की खुली बोली-उप निगमायुक्त

यह भी पढ़ें : Fire In Decoration Warehouse : नेहरू कॉलोनी स्थित महक फ्लावर डेकोरेशन के गोदाम में लगी भीषण आग