Sankalp Yatra : महिलाओं के समाज में आगे बढ़ने से ही भारत बनेगा विश्व गुरु : राज्यपाल

0
146
संकल्प यात्रा
संकल्प यात्रा
  • संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य : राज्यपाल
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा में पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित ने भाग लिया
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा संबंधित शहीद भगत सिंह नगर के गांव भरथला गांव में कार्यक्रम आयोजित

Sankalp Yatra, शहीद भगत सिंह नगर /नवांशहर l प्रो.जगदीश, 12 जनवरी:

पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित ने शहीद भगत सिंह नगर के भरथला गांव पहुंची ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर लोगों को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा विकसित भारत का संकल्प भी लिया गया।

श्री बनवारी लाल पुरोहित ने अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रत्येक नागरिक का जागरूक होना जरूरी है और अब हमारा दायित्व बनता है कि हम अपने समाज को योजनाओं के बारे में जागरूक करें। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न स्थानों पर पहुंच रही है और हमारा मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को बचाने के लिए उन्हें नशे से बचाना जरूरी है और प्रत्येक नागरिक को इस बारे में जागरूक होना होगा।

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर नवजोतपाल सिंह रंधावा और एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी सहित सरकार के कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। सरकार की योजनाओं से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों ने भी सरकार को धन्यवाद देते हुए अपने दिल की भावनाएं सांझा कीं।

इस दौरान माननीय राज्यपाल की उपस्थिति में विकसित भारत का संकल्प लिया गया तथा मेरी कहानी मेरी ज़बानी के तहत सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के विचार भी सुने गये। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार की अब तक की सबसे व्यापक पहल है। इसके अंतर्गत केंद्र सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) वैन चलाई जा रही हैं और पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही इन योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस यात्रा के दौरान विशेष रूप से आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, ड्रोन से खेतों में छिड़काव आदि के साथ-साथ अन्य सभी कल्याणकारी योजनाओं , सेवाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सेवा में प्रधान की जा रही है।

यह भी पढ़ें  : Blood Donation Camp : वक्त का हर एक क्षण और रक्त का हर कण होता है बहुमूल्य

यह भी पढ़ें  : National Youth Day : समर्थ युवा सशक्त भारत से बनेंगे विश्वशक्ति : यतेंद्र राव

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.