Aaj Samaj (आज समाज), Sankalp Saptaah, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि शहरों के साथ-साथ सरकार गांवों के विकास पर भी फोकस कर रही है और इसके लिए सरकार ने विशिष्ट कार्यक्रम ‘संकल्प सप्ताह’ शुरू किया है। उन्होंने कहा, हम देश को 2047 में विकसित भारत के रूप में देखना चाहते हैं, लेकिन विकसित देश का मतलब यह नहीं है कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई यानी मुख्य शहरों के अंदर ही सिर्फ भव्यता दिखे और हमारे गांव पीछे रह जाएं।

सप्ताह भर चलेगा ‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम

पीएम ने कहा, हम ऐसे मॉडल को लेकर नहीं चलते हैं, बल्कि हम देश की 140 करोड़ जनता के भाग्य को साथ लेकर चलना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (भारत मंडपम) में देश के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए सप्ताह भर चलने वाले ‘संकल्प सप्ताह’ का आज शुभारंभ करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि देश के हर व्यक्ति के जीवन में बदलाव हो।

आकांक्षी ब्लॉकों के लिए राज्यों से अपील

पीएम मोदी ने कहा, मेरी आकांक्षी ब्लॉकों के लिए राज्यों से अपील है और साथ ही भारत सरकार के अधिकारी भी इस बात पर फोकस करें कि जो लोग ब्लॉक के अंदर सफल हो रहे हैं, उनका आगे का भविष्य भी उज्ज्वल होना चाहिए, ताकि उनके पास कुछ करने का जज्बा हो। वे धरती पर परिणाम लेकर आने वाले लोग हैं और उन टीमों को आगे बढ़ाना चाहिए।

कार्यक्रम का मकसद ब्लॉक स्तर पर प्रशासन में सुधार

पीएम ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम ‘संकल्प सप्ताह’ की शुरुआत सात जनवरी, 2023 को की थी और इसका उद्देश्य नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रशासन में सुधार करना है। देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में संकल्प सप्ताह लागू किया जा रहा है। ‘संकल्प सप्ताह’ का प्रत्येक दिन एक विशिष्ट विकास विषय को समर्पित होगा, जिस पर सभी 500 आकांक्षी ब्लॉक काम करेंगे।

उत्पादों की प्रदर्शनी, सभी स्टॉलों पर गए प्रधानमंत्री

देश के अलग-अलग राज्यों से आए हस्तशिल्पियों और कारीगरों ने प्रगति मैदान स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगा रखी थी। प्रधानमंत्री एक-एक करके सभी स्टॉलों पर गए और उन्होंने वहां रखी कलाकृतियों और उत्पादों को देखा। पीएम ने इन चीजों को बनाने वालों से बातचीत भी की। इसके बाद वह मुख्य कार्यक्रम में पहुंचे। ‘संकल्प सप्ताह’ के शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे।

देश के बच्चों की हो उत्कृष्ठ शिक्षा

पीएम मोदी ने ‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत की एक प्रमुख शर्त है कि हमारे देश के बच्चों की उत्कृष्ठ शिक्षा हो। उन्होंने कहा, मैं कठोर परिश्रम करने वाले और समर्पित भाव से शिक्षा के लिए जीवन जीने वाले सभी शिक्षक साथियों का अभिनंदन करता हूं और धन्यवाद करता हूं।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook