Aaj Samaj (आज समाज), Sanjog Marriage Center , मनोज वर्मा,कैथल:
पंजाबी वेल्फेयर सभा की संजोग विवाह केंद्र की सब कमेटी की मासिक बैठक प्रधान सुभाष कथुरिया की अध्यक्षता में अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा स्मारक पर संपन्न हुई।
बैठक में संजोग विवाह केंद्र को बेहतर एवं सुचारू रूप से चलाने बारे विचार विमर्श किया गया। प्रधान सुभाष कथुरिया ने बताया कि पंजाबी समाज के परिवारों को जोडऩे में संजोग विवाह केंद्र अहम भूमिका निभा रहा है। दो लोगों को दिलों और आपस में जोडक़र उनके संजोग और भाग्य को मिलाने में संजोग विवाह केंद्र ने अपनी अलग पहचान बनाई है।
युवा-युवतियों के लिए संजीवनी बूटी बन रहा है संजोग विवाह केन्द्र
संजोग विवाह केन्द्र पंजाबी समाज के युवा-युवतियों के विवाह करवाने के लिए संजीवनी बूटी बन रहा है। समाज के ऐसे युवक-युवतियों को इसका बहुत लाभ पहुंच रहा है। महासचिव सुषम कपूर ने बताया कि संजोग विवाह केन्द्र में हर रविवार को गुलशन चुघ, जगदीश कटारिया, राजीव कालरा एवं ललित छाबड़ा बैठकर लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सभा के मुख्य संरक्षक इन्द्रजीत सरदाना ने बताया की सभा द्वारा संजोंग विवाह केंद्र चलाकर बहुत ही नेक और अच्छा कार्य कर समाज के लोगो को सहुलियत प्रदान कर रही है।
इस अवसर पर प्रधान सुभाष कथुरिया, मुख्य संरक्षक इन्द्रजीत सरदाना, महासचिव सुषम कपूर,गुलशन चुघ, राजीव कालरा, ललित छाबड़ा,अरविंद चावला, ज्ञान प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Plantation Target : हरियाणा उदय के तहत हरा भरा महेंद्रगढ़ बनाने के लिए वितरित किए पौधे
यह भी पढ़ें : Free Medical Camp : रिवासा में निशुल्क परामर्श व चिकत्सा शिविर आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook