Sangroor Lion Club (आज समाज) संगरूर: पिछले वर्ष के अच्छे  कार्य दिखाते हुए जहां संजीव मैनन को लायन क्लब का रीजन चेयरमैन बनाया गया । उन्हें लुधियाना में सम्मानित किया गया । सुनाम में नव नियुक्त प्रधान  निशान सिंह टोनी एवं प्रधान नगर कौंसिल सुनाम ने अपने कार्यभार  संभालते  हुए भी भी पूर्व प्रधान लायन क्लब रॉयल संजीव मैनन एवं एम डी  मैनन इंडस्ट्री ग्रुप को सम्मानित किया।
मैनन ने यह कामयाबी अपनी लायन क्लब की टीम के सहयोग की सराहना की। सभी मेंबरों ने पूर्ण सहयोग देने के चलते ही आज पंजाब भर में लायन क्लब रॉयल का नाम हो पाया है । उन्होंने प्रधान निशांत सिंह टोनी को भी हार्दिक शुभकामनाएं दी। उनका पूर्ण सहयोग देने के लिए आश्वासन दिया कि सारे मेंबर एक परिवार की तरह ही क्लब चला रहे हैं। आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा।