Arya College’s Sanjeev Climbed The Rock In Just 57 Seconds : पर्वतारोहण प्रतियोगिता में संजीव ने मात्र 57 सेकंड में चट्टान चढ़कर किया आर्य महाविद्यालय का नाम रोशन

0
175
Arya College's Sanjeev Climbed The Rock In Just 57 Seconds
Aaj Samaj (आज समाज),Arya College’s Sanjeev Climbed The Rock In Just 57 Seconds, पानीपत : आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवक संजीव ने हरियाणा स्टेट एनएसएस सेल द्वारा 15 से 24 नवंबर 2023 तक मैक्लोडगंज (धर्मशाला) में आयोजित दस दिवसीय एडवेंचर शिविर में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में समूचे हरियाणा से कुल 56 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

विभिन्न प्रकार के एडवेंचर्स का प्रशिक्षण दिया 

इस शिविर में विद्यार्थियों को नदी पार करना, चट्टान पर चढ़ना, ड्रिल व पीटी, विषम परिस्थितियों में पहाडों पर जीवित रहना, पर्वतारोहण में रस्सी को विभिन्न प्रकार की गांठ लगाना सहित अन्य एडवेन्चर्स का प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभागियों की पर्वतारोहण प्रतियोगिता मे संजीव ने सबसे पहले मात्र 57 सेकंड में चट्टान चढ़कर आर्य महाविद्यालय व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। शिविर में प्रतिदिन सायंकाल को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में संजीव ने एंकरिंग करने के साथ साथ देशभक्ति की कविताएं सुनाकर व प्रेरक भाषण देकर अपनी सहभागिता दी।

सभी ने संजीव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की  

स्टेट एन.एस.एस.अधिकारी डॉ दिनेश व अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान इंचार्ज जितेंद्र के मार्गदर्शन में शिविर की सभी गतिविधियां सफलतापूर्वक आयोजित की गई। शिविर के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को बैज और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने छात्र संजीव, कार्यक्रम अधिकारी प्रो विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डुडेजा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों में भाग लेने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है व जीवन की कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी वे आसानी से विजय प्राप्त कर सकते हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय एन एस एस समन्वयक ने भी संजीव को बधाई देते हुए कहा कि इन शिविरों में भाग लेने से स्वयंसेवक की मेरिट सर्टिफिकेट के लिए दावेदारी प्रबल होती है। सभी ने संजीव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।