Sanjay Suri Birthday
आज समाज डिजिटल, मुंबई :
Sanjay Suri Birthday : संजय सूरी एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता और निर्माता हैं। 6 अप्रैल 1971 को जन्मे संजय सूरी असल में कश्मीर घाटी से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और एक निर्माता के रूप में भी काम किया है। उन्होंने 1999 में ‘प्यार में कभी कभी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ रिंकी खन्ना और डिनो मोरिया भी हैं। संजय सूरी फिल्मों को लेकर काफी सिलेक्टिव हैं। वह स्क्रिप्ट का चुनाव बहुत सोच-समझकर करते हैं।
एक्टर फिराक, पिंजर, दमन, फिलहाल, से सलाम इंडिया, झंकार बीट्स जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। बतौर प्रोड्यूसर भी उन्होंने कई शानदार फिल्में बनाई है। आज 6 अप्रैल को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे संजय सूरी की प्रोडयूस की फिल्मों की हम खास लिस्ट लेकर आए हैं। (Sanjay Suri Birthday)
आई एम
‘आई एम 2010 की फिल्म ओनिर, राजेश कुमार और संजय सूरी द्वारा निर्मित चार कहानियों का संकलन है। यह चार महिलाओं की कहानी है जो बहुत ही संवेदनशील मुद्दों से निपट रही हैं और कहीं न कहीं उनका एक ही संबंध है – डर।
माय ब्रदर निखिल
यह फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी। यह डोमिनी डिसूजा के जीवन पर एक फिल्म थी, जिसका प्लॉट गोवा रे इर्द गिर्द का था। यह फिल्म आधारित कहानी 1986 और 1994 के आसपास दिखाई गई थी जब भारत में एड्स के बारे में जागरूकता की कमी थी। यह निखिल के जीवन को दिखाता है जिसे एचआईवी का पता चला है। इसमें निखिल का किरदार संजय सूरी ने निभाया था। वहीं फिल्म में जूही चावला, पूरब कोहली और दीया मिर्जा भी मुख्य भूमिका में थे।
चौरंगा
2016 में ‘चौरंगा’ गोल्डन गेटवे ऑफ इंडिया अवॉर्ड बेस्ट फिल्म की कैटगरी में दिया था। फिल्म में जाति व्यवस्था को दिखाई गई थी। यह फिल्म 14 साल के दलित बच्चे की कहानी थी। इसमें दलित और ब्राह्मण जाति के रिलेशनशिप को दिखाया गया है। इस फिल्म को सराहा गया है।
Sanjay Suri Birthday
Read Also : अर्पिता खान शर्मा और भांजे आहिल के साथ पार्टी एन्जॉय करते नजर आए Salman khan Nephew Ahil Birthday
Read Also : पीले फूलों के Bunch के साथ पोज देती हुई दिखी Alia Bhatt Shared Picture
Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review