नई दिल्ली। ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षाराउत को 29 दिसंबर को पीएमसी बैंक धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया। जिसेलेकर राज्यसभा सदस्य और शिवसेना नेता संजय राउत भड़क गए। संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर पार्टी के मुखपत्र सामना में निशाना साधा। उन्होंनेकेंद्र सरकार पर निशाना साधा कि सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग उनकी बहुमत के रखवाले हैं। शिवसेना के मुखपत्र सामना में राउत ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह पर कोई क्यों तंज कसेगा? उनके पास बहुमत है। उनकी सत्ता बहुमत पर चल रही है। जब तक सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग उनकी बहुमत के रखवाले हैं तब तक उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं इसलिए तंज की चिंता क्यों करते हो? मोदी वैश्विक स्तर के बड़े नेता हैं इसलिए राहुल गांधी के तंज को गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है। राहुल गांधी पर गत 6 वर्षों में इन लोगों ने जितने तंज कसे हैं, उसको इकट्ठा किया गया तो बड़ा ग्रंथ बन सकता है।’ आगे उन्होंने लिखा कि ‘राहुल गांधी का उल्लेख ह्यपप्पूह्ण के रूप में करने वाले दूसरे लोगों द्वारा तंज मारे जाने पर क्यों बेचैन हैं? पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को लेकर जिस भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, उसे क्या कहा जाए? शरद पवार जैसे नेता पर भी तंज कसना शुरू रहता है।