नई दिल्ली। शिवसेना ने भाजपा से नाता तोड़ने के बाद भी नागरिकता संशोधन विधेयक पर लोकसभा में सरकार का समर्थन किया। वहीं राज्यसभा में आज शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि हम कितने कठोर हिंदू हैं, इसका प्रमाण पत्र हमें नहीं चाहिेए और आप जिस स्कूल में पढ़ते हैं, उसके हम हेडमास्टर हैं। हमारे स्कूल के हेडमास्टर बाला साहेब ठाकरे, अटल जी और श्माया प्रसाद मुखर्जी थे। संजय राउत ने नागरिकता संशोधन बिल 2019 पर बोलेते हुए कहा कि मैं कल से देख और सुन रहा हूं कि यह कहा गया कि जो लोग इस बिल का समर्थन नहीं करते वो देशद्रोही हैं और जो समर्थन करेंगे वो देशभक्त हैं। मैंने ये भी पढ़ा है कि जो इस बिल का समर्थन नहीं करेंगे वो पाकिस्तान की भाषा बोलेंगे। मैं कहता हूं कि यह पाकिस्तान की असेंबली तो नहीं हैं। हम इस देश के नागरिक हैं। देश की जनता ने वोट किया है। हमें पाकिस्तान की भाषा पसंद नहीं है तो हमारी इतनी मजबूत सरकार है तो पाकिस्तान को खत्म करें। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित करते हुए कहा कि आपने 370 हटाया, हमने इसका समर्थन किया। लेकिन आज इस बिल को लेकर विरोध हो रहा है। हिंसा हो रही है। जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं वह देश के नागरिकत हैं, देशद्रोही नहीं हैं। मैं मानता हूं कि ये बिल धार्मिक नहीं है। मानवता के आधार पर इस पर चर्चा होनी चाहिए। अगर हम शरणार्थियों को जगह दे रहे हैं तो घुसपैठियों को निकालना चाहिए। हम ये मानते हैं कि पाकिस्तान में हिंदुओं और सिखों के साथ ज्यादती हुई है।