नई दिल्ली। शिवसेना के नेता संजय राउत ने उपराष्ट्रपति को अपनी सीट राज्यसभा में बदली जाने पर पत्र लिखा। उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई कि किस प्रकार उनकी सीट तीसरी पंक्ति से पांचवी पंक्ति में कर दी गई। राज्यसभा में सीट बदली होने पर नाराज संजय राउत ने उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पत्र लिखते हुए कहा- उन्हें यह जानकार हैरान हुई है कि राज्यसभा में उनकी सीट तीसरी पंक्ति से बदलकर पांचवीं पंक्ति में कर दी गई है। यह फैसला कुछ लोगों की तरफ से लिया गया है ताकि जानबूझकर शिवसेना की भावनाओं को आहत किया जा सके और हमारी आवाज दबाई जाए। शिवसेना के एनडीए से हटने की कोई औपचारिक घोषणा के बिना ही ऐसा कदम उठाना मेरी समझ से बाहर है। इस फैसले ने सदन की मयार्दाओं पर असर डाला है। मैं यह अनुरोध करता हूं कि पहली, दूसरी या फिर तीसरी पंक्ति में सीट आवंटित करें और सदन की मयार्दा बनाए रखें।